score Card

दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये?, भावी सीएम ने बता दी तारीख, आप भी जानें

दिल्ली की भावी सीएम ने बताया कि अगले महीने यानी 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना दिल्ली में बीजेपी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है. हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

शालीमार से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दोपहर करीब 12 बजे शपथग्रहण समारोह शुरू हुआ. इस बीच उन्होंने बताया कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये मिलने कब से शुरू होंगे. बुधवार को विधायक दल की नेता चुनी गईं रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये की पहली किस्त अगले महीने के दूसरे हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगी.

बीजेपी अपने सभी वादे पूरे करेगी- रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता के अनुसार, अगले महीने यानी 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना दिल्ली में बीजेपी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है. हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे. महिलाओं को आठ मार्च तक उनके खातों में रकम निश्चित ही पहुंचा दी जाएगी.

8 मार्च को है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

बताते चलें कि 8 मार्च को ही महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस भी है. दिल्ली की बीजेपी सरकार इसी दिन महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की मासिक राशि ट्रांसफर करेगी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं. 

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को सत्ता में आने के बाद 2100 रुपये देने का ऐलान किया था. वहीं, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को 2500 रुपये की राशि देने की घोषणा ने सबको चौंका दिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटें ही जीत पाई है.

कब होंगे रजिस्ट्रेशन?

रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कीम का फायदा सिर्फ दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा. योजना की पात्रता से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, यानी किन महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे और किसे नहीं? अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. रजिस्ट्रेशनसे जुड़ी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है.

calender
20 February 2025, 11:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag