score Card

ट्रक से कुचलकर हुई पत्नी की मौत, मदद के लिए लगाता रहा गुहार...फिर खुद ही शव को बाइक पर बांधकर किया सफर

महाराष्ट्र के नागपुर में रक्षाबंधन के दिन एक सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद मदद न मिलने पर अमित यादव ने उसकी लाश बाइक से बांधकर गांव ले जाने का दुखद कदम उठाया. राहगीरों की बेरुखी और वायरल वीडियो ने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद दर्दनाक और विचलित कर देने वाला मामला सामने आया है. 35 वर्षीय अमित यादव नामक व्यक्ति ने जब अपनी पत्नी को सड़क हादसे में खो दिया, तो उसने उसकी मदद के लिए राहगीरों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. मजबूरी में उसने अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल से बांधा और अकेले ही उसे अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले जाने लगा. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंची और प्रशासन में हलचल मचा दी.

रक्षाबंधन के दिन हुआ हादसा

यह दुखद घटना 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन हुई. अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोनारा से मध्य प्रदेश के करणपुर स्थित अपने गांव जा रहे थे. जैसे ही वे मोरफटा इलाके के पास पहुंचे, एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में ग्यारसी सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक ने उसे कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो गया.

मदद के लिए कोई नहीं आया आगे

हादसे के तुरंत बाद अमित ने घटनास्थल पर मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई. उसने राह चलते वाहनों को रोका, हाथ जोड़े, लेकिन किसी ने उसकी पीड़ा पर ध्यान नहीं दिया. सड़क पर तड़पते हुए अकेले, अमित ने अपनी पत्नी के शव को उठाया और उसे अपनी बाइक पर बांधकर घर की ओर रवाना हो गया.

पुलिस ने बीच रास्ते में रोका

जब अमित नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक से शव लेकर जा रहा था, तभी एक पुलिस वैन ने उस पर ध्यान दिया. यह पूरी घटना कथित तौर पर पुलिस द्वारा रिकॉर्ड की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने उसे रोककर शव को नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रशासन ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ट्रक चालक की तलाश जारी है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं.

MP का निवासी था दंपति

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अमित यादव और उसकी पत्नी नागपुर के लोनारा क्षेत्र में किराए पर रहते थे, लेकिन वे मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के करणपुर गांव के रहने वाले हैं. ग्यारसी की अचानक मौत और मदद न मिलने से अमित पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा.

calender
11 August 2025, 03:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag