score Card

35 साल बाद कश्मीरी पंडित नर्स की हत्या का राज खुलेगा? यासीन मलिक के ठिकानों पर SIA की छापेमारी

विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या के सनसनीखेज मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर में 8 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान JKLF के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक के आवास के साथ-साथ कई पूर्व कमांडरों के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया. उपराज्यपाल प्रशासन के फैसले के बाद इन पुराने मामलों को फिर से खोलकर जांच तेज कर दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

SIA Raids In Srinagar: श्रीनगर में 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए यह पहली बार है जब SIA ने इतने बड़े पैमाने पर रेड की है.

सूत्रों के अनुसार, यह मामला उस समय का है जब घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हमलों की एक के बाद एक घटनाएं हो रही थीं. उपराज्यपाल प्रशासन ने हाल ही में 1990 के शुरुआती दशक में हुए कई कश्मीरी पंडित हत्याकांडों को फिर से खोलने का निर्णय लिया था. इसी निर्णय के तहत यह छापेमारी अभियान शुरू किया गया है.

SIA का छापेमारी अभियान

SIA ने श्रीनगर के मैसूमा इलाके में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक के घर पर भी तलाशी ली. इसके अलावा जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई, उनमें से अधिकतर JKLF के पूर्व कमांडरों और नेताओं के बताए जा रहे हैं.

कहा हुआ था अपहरण?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 1990 में नर्स सरला भट्ट का अपहरण शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हॉस्टल से किया गया था, जहां वह रहती थीं. अपहरण के अगले ही दिन उनका शव श्रीनगर के सौरा इलाके से बरामद हुआ, जो गोलियों से पूरी तरह दागा हुआ था.

निगीन पुलिस से SIA तक का केस

शुरुआत में यह मामला निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. बाद में केस को SIA को ट्रांसफर कर दिया गया. इस हत्याकांड में JKLF के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ ‘एयर मार्शल’ का नाम भी सामने आया था. SIA अधिकारियों ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान उनके घर की भी तलाशी ली.

calender
12 August 2025, 12:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag