score Card

Ronaldo engagement : 8 साल तक डेट करने के बाद रोनाल्डो ने की सगाई, इंगेजमेंट रिंग की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने आठ साल के रिश्ते के बाद सगाई कर ली है. जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीर साझा करते हुए इसे जीवनभर का वादा बताया. दोनों की पहली मुलाकात 2016 में एक गूची स्टोर में हुई थी. वे मिलकर छह बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. रोनाल्डो फिलहाल अल-नासर क्लब के लिए खेलते हुए सऊदी अरब और यूरोप के बीच सफर कर रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Cristiano Ronaldo engagement : दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल स्टार्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मॉडल-इंफ्लुएंसर जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने आखिरकार सगाई कर ली है. दोनों पिछले आठ वर्षों से रिलेशनशिप में थे और अब जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार डायमंड रिंग के साथ इस बड़ी खबर को साझा किया. उन्होंने स्पेनिश में लिखा – "Sí quiero. En esta y en todas mis vidas", जिसका मतलब है – “हां, मैं करती हूं. इस जीवन में और हर जीवन में.”

फैशन स्टोर में हुई थी पहली मुलाकात 

आपको बता दें कि 2016 में जॉर्जिना और रोनाल्डो की मुलाकात स्पेन के एक गूची स्टोर में हुई थी, जहां वह एक सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थीं. इसी संयोग से शुरू हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और 2017 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया.

एक साथ छह बच्चों का पालन-पोषण
रोनाल्डो और जॉर्जिना एक खूबसूरत परिवार की जिम्मेदारी साझा कर रहे हैं. 2017 में सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बच्चे ईवा मारिया और माटेओ का जन्म हुआ. उसी साल उन्होंने अपनी पहली बेटी अलाना मार्टिना को जन्म दिया और 2022 में दूसरी बेटी बेला एसमेराल्डा का स्वागत किया. साथ ही जॉर्जिना रोनाल्डो के सबसे बड़े बेटे, क्रिस्टियानो जूनियर (2010 में जन्मे) की भी देखभाल कर रही हैं.

पर्दे के पीछे से रैंप तक, जॉर्जिना की जिंदगी
अर्जेंटीना में जन्मी और स्पेन के जाका शहर में पली-बढ़ी जॉर्जिना मूल रूप से एक प्रशिक्षित डांसर हैं. मैड्रिड में शिफ्ट होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाया. उनकी निजी जिंदगी को लेकर लंबे समय तक रहस्य बना रहा, लेकिन बाद में उन्होंने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ 'I Am Georgina' के माध्यम से अपने जीवन की झलक दर्शकों को दिखाई.

मैं अक्सर स्टोर के बाहर इंतजार करता...
डॉक्यूमेंट्री में रोनाल्डो ने जॉर्जिना के बारे में कहा, "वो अपनी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्व थीं. एक बेहद दिलचस्प इंसान.” वहीं, जॉर्जिना ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि जब रोनाल्डो उन्हें लेने आते थे, तो कभी-कभी बुगाटी जैसी लग्ज़री कार में आते थे, जिसे देखकर उनके सहकर्मी चौंक जाते थे. रोनाल्डो ने खुद कहा, "मैं अक्सर स्टोर के बाहर अपनी चमचमाती कारों में उसका इंतजार करता था. फिर हम घर जाते और अपनी ही दुनिया में खो जाते."

रिंग की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज की सगाई की खबर जितनी खास है, उतनी ही चर्चा में है वह रिंग जो रोनाल्डो ने प्रपोज़ल के वक्त जॉर्जिना को पहनाई. इस रिंग की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 20 लाख से 50 लाख अमेरिकी डॉलर के बीच बताई जा रही है, यानी भारतीय रुपये में लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ तक. यह रिंग केवल कीमत की वजह से नहीं, बल्कि इसकी बनावट और गुणवत्ता के कारण भी सुर्खियों में है.

डायमंड की सबसे उच्च श्रेणी
दरअसल, इसमें एक बड़ा ओवल-कट का सेंटर स्टोन लगा है, जिसके दोनों ओर दो चमकदार साइड स्टोन्स जड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंग का मुख्य स्टोन D कलर ग्रेड का है, जो कि डायमंड की सबसे उच्च श्रेणी मानी जाती है, और इसमें कोई खामी नहीं है यानी यह फ्लॉलेस है. यह स्टोन 30 कैरेट से अधिक वजन का हो सकता है.

यूरोप और सऊदी अरब के बीच संतुलन
बता दें कि परिवार की प्राथमिक लोकेशन यूरोप में ही है, लेकिन रोनाल्डो के अल-नासर क्लब(सऊदी अरब) से जुड़े होने के कारण दोनों देशों के बीच आना-जाना बना होता है. रोनाल्डो का प्रदर्शन लगातार चर्चा में बना रहता है, उन्होंने सऊदी प्रो लीग में अब तक 30 मैचों में 25 गोल किए है.

calender
12 August 2025, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag