score Card

Bank Holiday: कल से इन शहरों में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

देशभर में 13 से 17 अगस्त 2025 के बीच कई राज्यों में अलग-अलग अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की छुट्टी सूची के अनुसार, इन दिनों में क्षेत्रीय त्योहार, राजपत्रित अवकाश और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bank Holiday: देशभर में इस हफ्ते बैंकों की छुट्टियों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, 13 अगस्त से 17 अगस्त 2025 के बीच कई राज्यों और शहरों में बैंक अलग-अलग दिनों पर बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां सभी जगह एक साथ नहीं होंगी, बल्कि राज्यों के अलग-अलग त्यौहारों और विशेष अवसरों के अनुसार तय की गई हैं.

इन छुट्टियों में क्षेत्रीय पर्व, राजपत्रित अवकाश और सप्ताहांत की छुट्टी शामिल हैं. ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी काम समय रहते निपटा लें. ताकि छुट्टियों के कारण कोई परेशानी न हो.

इस हफ्ते कब-कब हैं बैंक हॉलिडे?

  • 13 अगस्त, बुधवार: इंफाल में पैट्रियट्स डे के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

  • 15 अगस्त, शुक्रवार: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. इसी दिन पारसी नववर्ष के अवसर पर भी कुछ राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा.

  • 16 अगस्त, शनिवार: अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, रांची, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, शिलांग, जम्मू, श्रीनगर और विजयवाड़ा में जन्माष्टमी और कृष्ण जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

  • 17 अगस्त, रविवार: पूरे देश में रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे.

अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों का अलग पैटर्न

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सभी छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होंगी. जैसे कि, अगर अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन पर बैंक बंद होंगे, तो बाकी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

बैंक बंद रहने पर कौन-कौन से लेनदेन संभव

बैंक छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं-

  • एटीएम से नकद निकासी

  • इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर और बिल भुगतान

  • यूपीआई सेवाएं तत्काल लेनदेन के लिए

हालांकि, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आने वाली कुछ सेवाएं, जैसे चेक क्लियरिंग, इन छुट्टियों के दौरान उपलब्ध नहीं होंगी. अगर आपको बैंक शाखा जाकर कोई काम करना है, तो पहले से योजना बनाएं और अपने स्थानीय ब्रांच के छुट्टी शेड्यूल की जानकारी ले लें. स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के लंबे वीकेंड के कारण चेक क्लियरिंग या लोन वितरण जैसी प्रक्रियाओं में भी देरी हो सकती है.

calender
12 August 2025, 10:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag