score Card

उत्तराखंड में मॉनसून कहर, उफान पर नदी-नाले, 14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा पर रोक... IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने लगातार तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित कर दी है. हाईवे के खतरनाक क्षेत्रों में जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं और नदी किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Uttarakhand Heavy Rain Alert : देवभूमि उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में तेज़ बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, तो कहीं बादल फटने की घटनाओं ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. मौसम विभाग ने आज फिर रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन ने स्थिति को बेहद संवेदनशील बताया है.

केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थायी रोक

भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा को 14 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जानकारी दी कि मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यात्रा को एहतियात के तौर पर रोका गया है. साथ ही सभी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि इस मौसम में यात्रा से बचें.

आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट पर, मशीनें तैनात
रुद्रप्रयाग डीएम ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार, सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. खतरनाक क्षेत्रों और नेशनल हाइवे के संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात कर दी गई हैं, ताकि रास्ता बाधित होने की स्थिति में तुरंत कार्यवाही की जा सके. चेतावनी प्रणालियों का परीक्षण भी किया गया है ताकि समय पर जानकारी दी जा सके.

लोगों से की गई सतर्कता की अपील
प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया है कि नदी-नालों के जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. विशेष रूप से उन लोगों को, जो नदी के किनारे बसे हैं, सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. वहीं, प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसके साथ ही आमजन से भी सावधानी और संयम बरतने की अपील की जा रही है.

calender
12 August 2025, 09:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag