'तिरंगे की पवित्रता बनाए रखें...', हर घर तिरंगा को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की खास अपील
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में जोश और गर्व के साथ भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान और पवित्रता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है और यह संदेश अभियान का अहम हिस्सा है.

Har Ghar Tiranga: केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के चौथे संस्करण में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और पवित्रता को हर समय बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि तिरंगे से जुड़ी मर्यादा और राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेखावत से उन घटनाओं पर सवाल किया गया, जिनमें हर घर तिरंगा अभियान के दौरान या बाद में तिरंगे की गरिमा से समझौता किया गया या ध्वज संहिता का उल्लंघन हुआ. इस पर उन्होंने कहा, "कुछ घटनाएं घटित होती हैं... लेकिन हम पूरी कोशिश करते हैं. पहले भी हमने लोगों को शिक्षित करने और संदेश देने का प्रयास किया है कि तिरंगे का सम्मान और पवित्रता बनाए रखी जाए."
ध्वज संहिता के प्रति जागरूकता अभियान का हिस्सा
केंद्रीय संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखना अभियान का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कहा, "झंडा फहराने के साथ-साथ हम लोगों को राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करने के बारे में भी जागरूक करते हैं, जैसा कि माननीय मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान और पवित्रता बनी रहनी चाहिए."
5 लाख से अधिक युवा होंगे अभियान के प्रेरक
इस साल के अभियान के लिए 5 लाख से अधिक युवाओं ने स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण कराया है. ये लोग घर-घर, कार्यालयों, बाजारों, दुकानों और अन्य स्थानों पर तिरंगा फहराने और सेल्फी विद तिरंगा अपलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.
140 स्मारकों पर रोशनी और थीमैटिक सजावट
अभियान के तहत 2 अगस्त से ही स्मारकों की थीमैटिक रोशनी शुरू हो चुकी है. 140 स्मारकों और स्थलों पर प्रोजेक्शन मैपिंग की सुविधा उपलब्ध है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने एक्स (X) पर कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा), चंद्रगिरी किला (आंध्र प्रदेश), गुनावती समूह मंदिर (त्रिपुरा) और आगरा किला जैसी ऐतिहासिक धरोहरों की तिरंगा थीम में सजाई गई तस्वीरें साझा की हैं.
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े विशेष कार्यक्रम
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अभियान का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें थीं. ये दोनों ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया ब्रीफिंग में प्रमुख चेहरों के रूप में शामिल रही थीं. विवेक अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों के छात्र ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में सैनिकों को राखियां और पत्र भेज रहे हैं.
तिरंगा बाइक रैली, कॉन्सर्ट और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
-
12 अगस्त को तिरंगा बाइक रैली भारत मंडपम से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम तक निकाली जाएगी.
-
13 अगस्त को दिल्ली में गायक शान के प्रदर्शन के साथ तिरंगा कॉन्सर्ट होगा.
-
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शनियां और मौन जुलूस निकाले जाएंगे.


