score Card

Plane Crash: अमेरिका के मोंटाना में भीषण विमान हादसा, एयरपोर्ट पर टकराए दो प्लेन... मची अफरा-तफरी, देखें Video

अमेरिका के मोंटाना स्थित कालिस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर एक छोटा विमान लैंडिंग के दौरान खड़े हुए विमान से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. विमान में सवार चारों लोग समय रहते बाहर निकल आए, जबकि दो को मामूली चोटें आईं. हादसे में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. यह घटना FAA के तहत जांच के दायरे में है और विमान वॉशिंगटन की एक निजी कंपनी के नाम पर दर्ज था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Montana aircraft accident : अमेरिका के मोंटाना राज्य में स्थित कालिस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर सोमवार को एक छोटा विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह लैंडिंग करते हुए एक खड़े हुए विमान से टकरा गया. टक्कर के बाद वहां जोरदार आग लग गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. हादसा दोपहर लगभग 2 बजे हुआ, जब एक Socata TBM 700 टर्बोप्रॉप विमान, जिसमें चार लोग सवार थे, लैंडिंग की कोशिश कर रहा था.

टक्कर के बाद लगी भीषण आग, यात्री निकले बाहर

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और कालिस्पेल पुलिस प्रमुख जॉर्डन वेनेजियो के अनुसार, उतरते समय विमान एक अन्य निर्जन खड़े विमान से टकरा गया. कालिस्पेल फायर चीफ जे हागन ने बताया कि टक्कर के बाद लगी आग ने पास के घास के क्षेत्र को भी चपेट में ले लिया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग को बुझा दिया. विमान में मौजूद चारों यात्रियों ने किसी तरह खुद को बाहर निकाला. इनमें से दो को मामूली चोटें आईं और उन्हें घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.


चश्मदीदों ने बताया हादसे का दृश्य
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान दक्षिण दिशा से आ रहा था, रनवे के अंत में जाकर उसने जबरन लैंडिंग की और फिर सामने खड़े विमान से जा भिड़ा. नजदीक के एक होटल के प्रबंधक रॉन डेनियलसन ने बताया कि वह आवाज सुनते ही बाहर निकले और दुर्घटना के कुछ ही क्षणों में घना काला धुआं उठता देखा. उन्होंने बताया, “ऐसा लगा जैसे किसी ने ड्रम के अंदर सिर डालकर उसे जोर से पीटा हो.”

विमान किसका था और कब बना था?
FAA के रिकॉर्ड्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान 2011 में बना था और इसे वॉशिंगटन राज्य के पुलमैन शहर स्थित Meter Sky LLC कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है. फिलहाल इस कंपनी ने हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

हादसे की जांच जारी
हालांकि दुर्घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन यह घटना छोटे हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्थाओं और विमान संचालन प्रक्रियाओं पर सवाल उठाती है. FAA और स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विमान ने आखिर लैंडिंग के समय नियंत्रण कैसे खोया.

calender
12 August 2025, 09:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag