Plane Crash: अमेरिका के मोंटाना में भीषण विमान हादसा, एयरपोर्ट पर टकराए दो प्लेन... मची अफरा-तफरी, देखें Video
अमेरिका के मोंटाना स्थित कालिस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर एक छोटा विमान लैंडिंग के दौरान खड़े हुए विमान से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. विमान में सवार चारों लोग समय रहते बाहर निकल आए, जबकि दो को मामूली चोटें आईं. हादसे में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. यह घटना FAA के तहत जांच के दायरे में है और विमान वॉशिंगटन की एक निजी कंपनी के नाम पर दर्ज था.

Montana aircraft accident : अमेरिका के मोंटाना राज्य में स्थित कालिस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर सोमवार को एक छोटा विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह लैंडिंग करते हुए एक खड़े हुए विमान से टकरा गया. टक्कर के बाद वहां जोरदार आग लग गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. हादसा दोपहर लगभग 2 बजे हुआ, जब एक Socata TBM 700 टर्बोप्रॉप विमान, जिसमें चार लोग सवार थे, लैंडिंग की कोशिश कर रहा था.
टक्कर के बाद लगी भीषण आग, यात्री निकले बाहर
WATCH: Scott Carpenter sent us this video of the plane crash at the Kalispell City Airport. NBC Montana has a reporter on scene. LATEST: https://t.co/ydTXF8BavJ pic.twitter.com/8u66O2n1RG
— NBC Montana (@NBCMontana) August 11, 2025
चश्मदीदों ने बताया हादसे का दृश्य
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान दक्षिण दिशा से आ रहा था, रनवे के अंत में जाकर उसने जबरन लैंडिंग की और फिर सामने खड़े विमान से जा भिड़ा. नजदीक के एक होटल के प्रबंधक रॉन डेनियलसन ने बताया कि वह आवाज सुनते ही बाहर निकले और दुर्घटना के कुछ ही क्षणों में घना काला धुआं उठता देखा. उन्होंने बताया, “ऐसा लगा जैसे किसी ने ड्रम के अंदर सिर डालकर उसे जोर से पीटा हो.”
विमान किसका था और कब बना था?
FAA के रिकॉर्ड्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान 2011 में बना था और इसे वॉशिंगटन राज्य के पुलमैन शहर स्थित Meter Sky LLC कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है. फिलहाल इस कंपनी ने हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
हादसे की जांच जारी
हालांकि दुर्घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन यह घटना छोटे हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्थाओं और विमान संचालन प्रक्रियाओं पर सवाल उठाती है. FAA और स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विमान ने आखिर लैंडिंग के समय नियंत्रण कैसे खोया.


