'पहले दो मिनट में पता चल जाएगा…', यूक्रेन-रूस युद्ध पर पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पुतिन से होने वाली अलास्का बैठक के पहले दो मिनट में ही उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता संभव है या नहीं. व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने इस बैठक को महसूस करने वाली बताते हुए कहा कि नतीजा अच्छा भी हो सकता है और खराब भी.

Trump Putin meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने वाली अहम बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के पहले दो मिनट में ही उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि रूस के साथ यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए कोई समझौता हो पाएगा या नहीं. यह बैठक शुक्रवार को अलास्का में होने वाली है.
ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान की, जहां उन्होंने वाशिंगटन की पुलिस व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए संघीय अधिग्रहण की योजना की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि यह मुलाकात अच्छी भी हो सकती है और खराब भी.
Absolute mic drop moment from Trump just now on his meeting with Putin:
“In the first two minutes, I'll know exactly whether or not a deal can be made."
“How will you know that?" 🤓
“Because that's what I do — I make deals." 🔥
pic.twitter.com/zCim4HEi8n— johnny maga (@_johnnymaga) August 11, 2025
पुतिन से होगी फील-आउट मीटिंग
ट्रंप ने कहा, "इस बैठक के अंत में, शायद पहले दो मिनट में ही मुझे बिल्कुल पता चल जाएगा कि सौदा हो सकता है या नहीं." उन्होंने आगे कहा, "यह अच्छी भी हो सकती है, और खराब भी. मैं शायद कहूं- गुड लक, लड़ाई जारी रखो… या फिर कहूं कि हम एक समझौता कर सकते हैं."
यूक्रेन युद्ध पर अलग-अलग रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जहां रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुतिन फरवरी 2022 में शुरू किए गए युद्ध के दौरान हासिल अपनी स्थिति को पुख्ता करना चाहेंगे. व्हाइट हाउस ने पहले सुझाव दिया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को भी अलास्का आमंत्रित किया जाए, लेकिन उनके आने की संभावना कम है.
जेलेंस्की को लेकर ट्रंप का रुख
ट्रंप ने बार-बार इस सवाल से किनारा किया कि क्या वे पुतिन से अपनी चर्चा में ज़ेलेंस्की को शामिल करने के लिए जोर देंगे. उनका कहना था कि यूक्रेनी राष्ट्रपति पहले ही कई बैठकों में शामिल हो चुके हैं लेकिन युद्ध खत्म करने में नाकाम रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि पुतिन के साथ बैठक के बाद अगली बैठक जेलेंस्की और पुतिन के साथ हो सकती है. “लेकिन यह भी संभव है कि पुतिन, ज़ेलेंस्की और मैं तीनों साथ बैठें.
व्हाइट हाउस का कार्यभार संभालने के बाद शुरुआती महीनों में ट्रंप ने जेलेंस्की की आलोचना करते हुए उन्हें तानाशाह तक कह दिया था, क्योंकि यूक्रेन ने युद्ध के दौरान चुनाव नहीं करवाए. हालांकि, ट्रंप ने पुतिन से इस बात पर नाराजगी भी जताई है कि उन्होंने युद्धविराम की कोशिशों को गंभीरता से नहीं लिया.


