score Card

ट्रंप ने चीन को दी नई मोहलत, 90 दिन के लिए फिर और टाला टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर उच्च टैरिफ की वापसी को 90 दिन के लिए टाल दिया है. यह फैसला मौजूदा विराम की समयसीमा खत्म होने से ठीक पहले लिया गया है. इस फैसले के बाद अब यह मध्य नवंबर तक बढ़ गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US China Trade Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर उच्च टैरिफ को फिर से लागू करने की योजना पर 90 दिन की अतिरिक्त रोक लगाने का फैसला किया है. सीएनबीसी को एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि यह कार्यकारी आदेश मौजूदा विराम की समयसीमा खत्म होने से कुछ घंटे पहले ही हस्ताक्षरित किया गया. अब यह समयसीमा मध्य नवंबर तक बढ़ा दी गई है.

यह फैसला जुलाई के अंत में स्टॉकहोम में हुई अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के बाद लिया गया. अगर विस्तार न होता, तो अप्रैल की अधिकतम दरें फिर से लागू हो जातीं. उस समय अमेरिकी शुल्क 145% और चीनी शुल्क 125% तक पहुंच गए थे. मई में जिनेवा में हुई शुरुआती वार्ता के बाद दोनों देशों ने ज्यादातर टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति जताई थी. इसके तहत अमेरिका ने अपने शुल्क को घटाकर 30% कर दिया, जबकि चीन ने 10% तक की कटौती की.

ट्रंप की बदलती टैरिफ रणनीति

ट्रंप इससे पहले भी कई बार ऊंचे टैरिफ लगाकर फिर उन्हें घटाने या रोकने का फैसला कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने चीन से अमेरिकी सोयाबीन की खरीद को जल्दी चार गुना बढ़ाने की अपील की थी, जिसे उन्होंने ट्रुथ सोशल पोस्ट में शेयर किया. यह कदम व्यापार घाटा कम करने की उनकी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

90 दिन और टला टैरिफ

यह 90 दिन का टैरिफ विस्तार अमेरिका-चीन के बीच जारी बातचीत और बदलते हुए व्यापारिक समीकरणों का संकेत है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह विराम आने वाले महीनों में होने वाली वार्ताओं के नतीजों पर निर्भर करेगा और किसी भी समय बदल सकता है.

calender
12 August 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag