PM मोदी का रुख ऐतिहासिक, US अब भारत को हल्के में नहीं ले सकता... भारत के पक्ष में बोले पूर्व पेंटागन अधिकारी
पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रूबिन ने प्रधानमंत्री मोदी के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के अधिकारों के लिए खड़े होने का यह कदम ऐतिहासिक रूप से याद किया जाएगा. उन्होंने ट्रंप की भारत-विरोधी नीति की आलोचना की और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तुलना ओसामा बिन लादेन से की. रूबिन ने पाकिस्तान को परमाणु खतरा बताते हुए वहां अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की.

Michael Rubin on India : अमेरिका और रूस के बीच अलास्का में होने वाली आगामी बैठक से पहले भारत को लेकर अंतरराष्ट्रीय हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बीच, पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रूबिन ने भारत के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के अधिकारों के लिए लिया गया रुख भारत-अमेरिका संबंधों में एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, तो यह भी लिखा जाएगा कि अमेरिका ने यह सीखा कि भारत को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
दरअसल, रूबिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले में ट्रंप का भारत को निशाना बनाना गलत था. उन्होंने अमेरिका की ऊर्जा नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड और अन्य रणनीतिक खनिजों की खरीद करता है, जबकि वह दूसरों को रूस से व्यापार न करने की नसीहत देता है. रूबिन के अनुसार, अमेरिका अज़रबैजान से गैस आयात को आदर्श बताता है, लेकिन उसकी वास्तविक आपूर्ति रूस और ईरान से होती है. उन्होंने कहा कि भारत का अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना पूरी तरह उचित है और यह दौर गुजर जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे.
#WATCH | Washington DC, USA | On upcoming meeting between US and Russia, Former Pentagon official Michael Rubin says, "Donald Trump is wrong in targeting India in this case. US purchases Uranium hexafluoride and other strategic minerals from Russia... US talks about gas from… pic.twitter.com/8ppsS9FpeZ
— ANI (@ANI) August 11, 2025
शांति समझौतों को न समझने वाला कारोबारी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर बात करते हुए माइकल रूबिन ने ट्रंप की सोच पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ट्रंप एक ऐसे व्यापारी हैं, जो “सौदेबाज़ी की सोच” से अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को देखते हैं. रूबिन के मुताबिक ट्रंप यह नहीं समझते कि एक खराब शांति समझौता कई बार युद्ध को और बढ़ावा दे सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की वैश्विक महत्वाकांक्षा नोबेल शांति पुरस्कार जीतने तक सीमित है, जो उनकी निर्णय-शक्ति को प्रभावित कर रही है.
पाक सेना प्रमुख पर तीखा हमला
माइकल रूबिन ने पाकिस्तान को लेकर भी बेहद तीखी टिप्पणी की. उन्होंने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर की तुलना सीधे ओसामा बिन लादेन से कर डाली. उन्होंने कहा, “आसिम मुनीर सिर्फ एक सूट में लादेन हैं. पाकिस्तान को दी जाने वाली कोई भी रियायत उसकी सोच या उस वर्ग की मानसिकता को नहीं बदल सकती जिसे वह प्रतिनिधित्व करता है.”
#WATCH | Washington DC, USA | On upcoming meeting between US and Russia, Former Pentagon official Michael Rubin says, "Donald Trump is a businessman and is used to horse-trading... He does not understand that a bad peace deal can actually advance war... He has the ambition to win… pic.twitter.com/gFjBR2xnRa
— ANI (@ANI) August 11, 2025
पाकिस्तान को बताया परमाणु खतरा
रूबिन ने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान का विश्व को परमाणु हथियारों की धमकी देना यह दिखाता है कि वह अब एक वैध राष्ट्र कहलाने का अधिकार खो चुका है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब आने वाले अमेरिकी प्रशासन को पाकिस्तान में प्रवेश कर वहां के परमाणु हथियारों को सुरक्षित करना चाहिए, क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया गया तो इसके परिणाम दुनिया के लिए अत्यंत घातक हो सकते हैं.


