score Card

'मैं निराश हूं, वो युद्ध...', यूक्रेन पर पुतिन से बात रही बेनतीजा, अब जेलेंस्की से बात करेंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की एक घंटे लंबी बातचीत के बाद भी यूक्रेन युद्ध पर कोई बात नहीं बनीं, जिससे ट्रंप ने निराशा जताई. इस बीच कीव पर रूसी ड्रोन हमले और अमेरिका द्वारा हथियार आपूर्ति में रोक से यूक्रेन में चिंता और बढ़ गई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई लगभग एक घंटे लंबी बातचीत के बाद तनाव और गहराता दिख रहा है. इस कॉल के बाद ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पुतिन यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त करने के पक्ष में हैं.

ट्रंप ने शुक्रवार को आयोवा से वाशिंगटन लौटने के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता वह वहां (शांति की ओर) हैं. मुझे नहीं लगता वह रुकना चाहते हैं और यह बहुत बुरा है. इस टिप्पणी के कुछ ही समय बाद रूस ने कीव पर ड्रोन हमला कर दिया, जिससे एक रिहायशी इमारत में आग लग गई और कम से कम 23 लोग घायल हो गए.

बातचीत के बाद ट्रंप बेहद निराश

राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की कि पुतिन के साथ बातचीत लंबी रही लेकिन किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई. इसी बीच, क्रेमलिन सलाहकार यूरी उशाकोव ने जानकारी दी कि इस बातचीत में यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति में अस्थायी रोक पर चर्चा नहीं हुई.

बातचीत के तुरंत बाद रूस का ड्रोन हमला

फोन कॉल के कुछ ही घंटों बाद रूस ने कीव पर एक बड़ा ड्रोन हमला किया, जिससे कई रिहायशी इलाकों में आग लग गई और अफरातफरी मच गई. कीव के मेयर विटाली क्लिचको ने बताया कि शहर के 10 में से 6 जिलों में काफी नुकसान हुआ है. होलोसिव्स्की जिले के एक मेडिकल सेंटर में ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग गई. यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने एक ही रात में 539 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 478 को इंटरसेप्ट कर लिया गया, जबकि कीव मुख्य निशाना बना रहा.

पोक्रोवस्क में रूसी गोलाबारी

यूक्रेन के पूर्वी शहर पोक्रोवस्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में रूसी गोलाबारी में 5 नागरिकों की मौत हो गई. ये इलाका बीते कई हफ्तों से लगातार रूसी हमलों का शिकार बना हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने डेनमार्क में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे शुक्रवार तक ट्रंप से बात करने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि हथियारों की आपूर्ति में आई रुकावट पर चर्चा हो सके. 

ट्रंप का बयान, कीव में बढ़ी चिंता

ट्रंप ने पुष्टि की कि कॉल होगी और कहा कि हम हथियार दे रहे हैं, लेकिन हमने पहले ही बहुत हथियार दे दिए हैं. बाइडन ने हमारा पूरा देश खाली कर दिया हथियार देने में और हमें ये भी सुनिश्चित करना है कि हमारे पास खुद के लिए भी पर्याप्त हथियार हों. इस अस्थायी रोक ने कीव में चिंता बढ़ा दी है, जहां अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं कि इससे रूस के हमलों का मुकाबला करना मुश्किल हो सकता है.

क्रेमलिन सलाहकार यूरी उशाकोव के अनुसार, पुतिन ने दोहराया कि रूस युद्ध तब तक नहीं रोकेगा जब तक ‘मूल कारणों’ का समाधान नहीं हो जाता. ये कारण आमतौर पर नाटो विस्तार और पश्चिमी सैन्य सहायता को माना जाता है.

calender
04 July 2025, 02:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag