'अगर कोई समस्या होती तो...', मिशेल ओबामा ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया
मिशेल ओबामा ने अपने और बराक ओबामा के रिश्ते को लेकर उठ रही अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर कोई दिक्कत होती, तो वो इसे छिपाती नहीं. उन्होंने ये भी साफ किया कि शादी आसान नहीं होती, लेकिन इसे निभाने का संकल्प ही उन्हें मजबूत बनाता है.

पूर्व अमेरिकी फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने एक बार फिर से अपने और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के रिश्ते पर चल रही अफवाहों का खंडन किया है. हाल ही में, 'द डायरी ऑफ ए सीईओ' पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए मिशेल ओबामा ने कहा कि अगर मेरे और मेरे पति के बीच कोई समस्या होती, तो सभी को इसके बारे में पता चल जाता. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पारदर्शिता की वजह से इस तरह की समस्याओं को छिपाना उनके लिए असंभव होता. मिशेल ने ये भी बताया कि उनका परिवार, जिसमें उनके भाई क्रेग रॉबिन्सन भी शामिल हैं, इस तरह की स्थिति के बारे में सबसे पहले जानने वाला होता.
अफवाहों पर मिशेल ओबामा
मिशेल ओबामा ने अफवाहों और आलोचनाओं के बारे में भी बात की. मिशेल ने कहा कि मैं एक शहीद नहीं हूं. उनके भाई क्रेग रॉबिन्सन, जो अक्सर मिशेल ओबामा के पॉडकास्ट में आते हैं. उन्होंने हल्के-फुलके अंदाज में टिप्पणी की, कि अगर दंपत्ति के बीच कोई समस्या होती, तो शायद वो बराक ओबामा के साथ एक पॉडकास्ट होस्ट करते.
मिशेल ओबामा की शादी पर फिर से सवाल
ये पहली बार नहीं है जब मिशेल ओबामा ने अपनी शादी के बारे में सवालों का जवाब दिया हो. उनके और बराक ओबामा के रिश्ते को लेकर मीडिया में अफवाहें तब तेज हो गई थी, जब मिशेल ने जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला नहीं लिया था. उस समय कुछ लोगों ने उनकी अनुपस्थिति को वैवाहिक समस्याओं के संकेत के रूप में देखा था. इस बारे में मिशेल ने अपनी पिछली पॉडकास्ट में विस्तार से बात की थी, जहां उन्होंने कहा था कि ये उनका व्यक्तिगत फैसला था और उन्हें इसका आलोचना झेलनी पड़ी थी.
शादी पर मिशेल ओबामा ने क्या कहा?
पॉडकास्ट में मिशेल ओबामा ने शादी के बारे में भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे पति के रिश्ते की खूबसूरती ये है कि हम दोनों ने कभी भी इसे छोड़ने का विचार नहीं किया. मुझे ये बात उनके बारे में पता है और उन्हें मुझसे यही उम्मीद है. मिशेल ने ये भी बताया कि उनका सार्वजनिक रूप से अपनी शादी के बारे में बात करने का उद्देश्य ये है कि लोग शादी को लेकर आदर्शवादी दृष्टिकोण से बाहर निकलें.
'शादी में कठिनाइयां आती हैं, लेकिन नहीं छोड़ सकते'
मिशेल ओबामा ने इस बात पर जोर दिया कि रिश्ते में बहुत सी चुनौतियां आती हैं, लेकिन अगर आप अपने साथी के साथ खुलेपन से बात नहीं करेंगे, तो वो समस्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि अगर आप मदद नहीं ले रहे, बात नहीं कर रहे, थेरपी नहीं कर रहे हैं, तो ये देखना कि कैसे आप अपने रिश्ते को लगातार नवीनीकरण कर सकते हैं, तो लोग जल्दी हार मान जाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनके और बराक ओबामा के रिश्ते को देखकर लोग #couplegoals का टैग लगाते हैं, लेकिन असलियत में ये उनके लिए भी कठिन होता है.


