कौन हैं जॉर्डन के युवराज अल हुसैन? पीएम मोदी को खुद कार में घुमाया, जानिए उनकी पढ़ाई से लेकर दौलत तक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन यात्रा के दौरान एक खास तस्वीर ने काफी ध्यान खींचा, जिसे लोग अब "कार डिप्लोमेसी" कह रहे हैं। इस फोटो में जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II खुद कार चलाते हुए दिख रहे हैं, जबकि पीएम मोदी पैसेंजर सीट पर बैठे हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दौरान एक तस्वीर ने खास ध्यान खींचा, जिसे लोग अब ‘कार डिप्लोमेसी’ के नाम से याद कर रहे हैं. इस तस्वीर में जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय खुद कार चलाते नजर आए, जबकि पीएम मोदी उनके साथ अगली सीट पर बैठे थे. 16 दिसंबर को युवराज अल हुसैन ने स्वयं ड्राइव करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन म्यूज़ियम तक पहुंचाया. इसे भारत–जॉर्डन रिश्तों में आपसी सम्मान और भरोसे का मजबूत संकेत माना जा रहा है.
राजनयिक हलकों में युवराज अल हुसैन का यह कदम इसलिए भी खास माना गया क्योंकि आमतौर पर शाही परिवारों के सदस्य ऐसे मौकों पर औपचारिक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. खुद कार चलाकर पीएम मोदी को ले जाना यह दर्शाता है कि जॉर्डन भारत के साथ अपने संबंधों को कितनी अहमियत देता है.
कौन हैं जॉर्डन के युवराज अल हुसैन
युवराज अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय हाशमाइट राजवंश से ताल्लुक रखते हैं. यह वही राजवंश है जिसकी जड़ें पैगंबर मोहम्मद तक जाती हैं. बताया जाता है कि युवराज अल हुसैन पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं. जॉर्डन में राजा अब्दुल्ला द्वितीय, रानी रानिया और उनका परिवार मिलकर शासन की जिम्मेदारियां संभालता है.
युवराज अल हुसैन का जन्म 28 जून 1994 को हुआ था. वह किंग अब्दुल्ला द्वितीय और रानी रानिया की सबसे बड़ी संतान हैं. उन्होंने शुरुआती शिक्षा किंग्स अकैडमी से प्राप्त की. इसके बाद साल 2016 में अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय इतिहास में ग्रेजुएशन किया.
सैन्य क्षेत्र में भी युवराज की मजबूत पकड़ है. उन्होंने 2017 में रॉयल मिलिट्री अकैडमी सैंडहर्स्ट से प्रशिक्षण पूरा किया और वर्तमान में जॉर्डन सशस्त्र बलों में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं.
सऊदी इंजीनियर से की शादी
युवराज अल हुसैन ने साल 2023 में सऊदी अरब की आर्किटेक्ट राजवा अल सैफ से शादी की. यह शाही विवाह जहरान पैलेस में संपन्न हुआ था और इसे मिडिल ईस्ट की बड़ी शादियों में गिना गया.
कितनी है युवराज अल हुसैन की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉर्डन के युवराज अल हुसैन की कुल संपत्ति करीब 5 मिलियन डॉलर आंकी जाती है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 46 करोड़ रुपये होती है. हालांकि, जॉर्डन के शाही परिवार की कुल संपत्ति लगभग 34 बिलियन डॉलर बताई जाती है. किंग अब्दुल्ला द्वितीय की निजी संपत्ति करीब 750 मिलियन डॉलर मानी जाती है. क्राउन प्रिंस होने के नाते, भविष्य में अल हुसैन की संपत्ति और जिम्मेदारियों में इजाफा तय माना जा रहा है.


