score Card

'भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक...', नफरत उगलते हुए सच्चाई बोल गए आसिम मुनीर

अमेरिका के टैम्पा में आयोजित ब्लैक टाई डिनर में पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक बताते हुए धमकी दी.

 Asim Munir: पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका में दिए भाषण के दौरान भारत को धमकी देते हुए सच को भी स्वीकारा है. उन्होंने भारत की तुलना एक चमचमाती मर्सिडीज कार से की जबकि पाकिस्तान को कबाड़ से लदे डंप ट्रक जैसा बताया. मुनीर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर ये दोनों ‘गाड़ियां’ टकराईं तो भारी नुकसान होगा. ये बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.

टैम्पा (अमेरिका) में आयोजित एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में बोलते हुए आसिम मुनीर ने भारत को सीधी धमकी दी. इसके साथ ही, पाकिस्तान की चुनौतियों और कमजोरियों को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा आया, तो पाकिस्तान आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.

आसिम मुनीर ने दिया उदाहरण

आसिम मुनीर ने अपने भाषण में कहा कि भारत फेरारी की तरह हाईवे पर दौड़ती एक चमचमाती मर्सिडीज है, लेकिन हम कबाड़, ईंट-पत्थरों से भरा एक डंप ट्रक हैं. अगर ये ट्रक उस कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा? इस उदाहरण के जरिए उन्होंने पाकिस्तान की आक्रामक रणनीति का संकेत दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरा दौरा

मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये आसिम मुनीर का दूसरा अमेरिकी दौरा है. उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने पर पाकिस्तान डैम के निर्माण का इंतजार करेगा और फिर ‘10 मिसाइलों से फारिग’ कर देगा. उनके शब्दों में- सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रॉपर्टी नहीं है, हमें मिसाइलों की कमी नहीं है.

धार्मिक कट्टर छवि और राजनीतिक बयान

आसिम मुनीर पाकिस्तान के पहले ऐसे आर्मी चीफ हैं जिन्होंने पढ़ाई मदरसे से की है. वे अक्सर धार्मिक उदाहरणों का सहारा लेते हैं. इस भाषण में उन्होंने कहा कि राजनीति इतनी गंभीर है कि उसे सिर्फ राजनेताओं पर नहीं छोड़ा जा सकता, ठीक वैसे ही जैसे युद्ध केवल जनरलों पर नहीं छोड़ा जा सकता.

ट्रंप की तारीफ और अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात

मुनीर ने भारत-अमेरिका के हालिया कूटनीतिक तनाव का भी जिक्र किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. टैम्पा में उन्होंने अमेरिकी सेंट्रल कमांड के निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के सेवानिवृत्ति समारोह में हिस्सा लिया और नए कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर को शुभकामनाएं दीं.

अदनान असद द्वारा आयोजित इस डिनर में मेहमानों को सख्त ब्लैक टाई ड्रेस कोड का पालन करना था. पुरुषों के लिए काला टक्सीडो, सफेद शर्ट, बो टाई और पॉलिश किए हुए जूते अनिवार्य थे. इस कार्यक्रम में डिजिटल डिवाइस लाने की अनुमति नहीं थी.

calender
11 August 2025, 01:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag