score Card

'दुकानों के कांच टूटे, कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान', ग्रीस में बैंक के सामने बम रखने जा रही महिला के हाथ में हुआ विस्फोट, मौत

उत्तरी ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में एक 38 वर्षीय महिला की बम ले जाते समय विस्फोट में मौत हो गई. वह बैंक के पास बम रखने की कोशिश कर रही थी जब वह उसके हाथ में ही फट गया. महिला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पुलिस उसके चरम वामपंथी संगठनों से संबंधों की जांच कर रही है. धमाके से आसपास के इलाके में क्षति हुई और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. मामले की फॉरेंसिक जांच और निगरानी तेज कर दी गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तरी ग्रीस के प्रमुख शहर थेसालोनिकी में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला की उस समय मौत हो गई जब वह एक विस्फोटक उपकरण को ले जा रही थी. स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब 38 वर्षीय महिला कथित तौर पर एक बैंक के पास बम रखने जा रही थी. तभी बम उसके हाथ में ही फट गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

विस्फोट के बाद का दृश्य

घटना के बाद मौके पर ली गई तस्वीरों और फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बैंक के पास स्थित दुकानों के कांच टूट चुके थे, और आसपास खड़े कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था. धमाका इतना तेज था कि आसपास रहने वाले लोगों ने भूकंप जैसी आवाजें सुनने की बात कही. तुरंत पुलिस और विस्फोटक दस्ते मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेर लिया गया.

महिला की आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान पहले से ही अपराधों में संलिप्त व्यक्ति के रूप में हो चुकी थी. उसके खिलाफ पहले भी डकैती और हथियारों के अवैध इस्तेमाल के कई मामले दर्ज थे. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि महिला कोई सामान्य अपराधी नहीं थी, बल्कि संगठित और योजनाबद्ध अपराधों में शामिल रही है.

चरम वामपंथी संगठन से जुड़े होने की आशंका

इस मामले में सबसे गंभीर पहलू यह है कि पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या महिला का संबंध किसी चरम वामपंथी समूह से था. ग्रीस में अतीत में कई ऐसे गुट सक्रिय रहे हैं जो सरकारी प्रतिष्ठानों, बैंकों और विदेशी दूतावासों को निशाना बनाते आए हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस बम धमाके की योजना किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी या महिला अकेले ही इसमें शामिल थी.

जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिनमें विस्फोटक के अवशेष और महिला के कपड़ों पर मिले निशान शामिल हैं. इनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है. साथ ही, CCTV फुटेज और मोबाइल डेटा के आधार पर महिला की हाल की गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है. ग्रीक सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी सतर्कता बढ़ा दी है.

स्थानीय लोगों में भय का माहौल

घटना के बाद थेसालोनिकी शहर में तनाव और भय का माहौल है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, जो शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

calender
03 May 2025, 06:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag