अमेरिकी फ्लाइट में हंगामा, अटेंडेंट से बहस के चलते तीन भारतीय महिलाओं को उतारा गया
स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में तीन भारतीय मूल की महिलाओं और एक फ्लाइट अटेंडेंट के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद महिलाओं को विमान से उतारा गया.

अमेरिका में स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट पर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब तीन भारतीय मूल की महिलाओं और एक फ्लाइट अटेंडेंट के बीच तीखी बहस हो गई. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां टिकटॉक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को अब तक चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
अटेंडेंट से हुई गलती
वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट अटेंडेंट गलियारे में खड़ी हैं और तीनों महिलाएं एक ही लाइन में बैठी हुई हैं. बहस की शुरुआत तब हुई जब फ्लाइट अटेंडेंट ने गलती से फ्लाइट का गंतव्य न्यूयॉर्क के बजाय न्यू ऑरलियन्स बता दिया. इस पर यात्रियों में भ्रम फैल गया और एक महिला ने अटेंडेंट से कहा कि आपको खुद नहीं पता कि फ्लाइट कहां जा रही है.
हालांकि, अटेंडेंट ने तुरंत अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसने ग़लती से न्यू ऑरलियन्स कहा था और इसके लिए माफी मांगी. फिर उसने महिलाओं से अनुरोध किया कि वे अपना सामान अपनी सामने वाली सीट के नीचे रखें. लेकिन ऐसा लग रहा था कि महिलाएं या तो उसकी बात सुन नहीं रहीं थीं या उसे जानबूझकर अनदेखा कर रही थीं.
You said https://t.co/O9YAqwS9Nr pic.twitter.com/Lwql1isPGG
— M ✨ (@thespicexqueen) June 7, 2025
महिलाओं ने किया गलती का जिक्र
इसके बाद महिलाओं ने बार-बार उस "न्यू ऑरलियन्स" वाली गलती का जिक्र किया, जिस पर अटेंडेंट ने अपना संयम खो दिया और चेतावनी दी कि उन्हें फ्लाइट से उतार दिया जाएगा. फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि ठीक है, अब आप उतरेंगी. मैं सुनिश्चित करूंगी कि आप इस विमान से नीचे जाएं, ये मेरे लिए आसान है. इसके बाद वह वहां से चली गई.
वीडियो के दूसरे हिस्से में पुलिस कर्मियों को विमान में प्रवेश करते हुए और तीनों महिलाओं को विमान से बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के चलते फ्लाइट में एक घंटे से ज्यादा की देरी हुई. स्पिरिट एयरलाइंस की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.