पाकिस्तान में शादी का जश्न बना मातम, आत्मघाती हमले में 7 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक जैकेट के जरिए खुद को उड़ा लिया. इस भीषण धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.

हमला कहां हुआ?

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले में हुआ, जहां सरकार समर्थक समुदाय के प्रभावशाली नेता नूर आलम मेहसूद के घर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और पारंपरिक नृत्य चल रहा था. इसी दौरान आत्मघाती हमलावर भीड़ के बीच पहुंचा और विस्फोट कर दिया.

धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. मलबा चारों ओर फैल गया, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं. कई लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें निकालने में समय लगा. मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया. मृतकों और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया? 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले में शांति समिति के एक प्रमुख सदस्य वहीदुल्ला महसूद की मौत हो गई, जिन्हें जिगरी महसूद के नाम से भी जाना जाता था. उनकी गिनती क्षेत्र के प्रभावशाली सामाजिक नेताओं में होती थी. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्मघाती हमलावर को किसी स्थानीय नेटवर्क से मदद मिली थी या नहीं.

हालांकि, इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने आधिकारिक रूप से नहीं ली है, लेकिन संदेह की सुई तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की ओर घूम रही है. यह संगठन पहले भी खैबर पख्तूनख्वा और अन्य इलाकों में कई घातक हमलों को अंजाम दे चुका है. सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag