‘एलोन मस्क’ का मैसेज, शादी के सपने... मुंबई की महिला से 16.34 लाख की साइबर ठगी

मुंबई की 40 वर्षीय महिला को सोशल मीडिया पर खुद को एलोन मस्क बताने वाले ठग ने शादी और अमेरिका ले जाने का झांसा देकर 16.34 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Shraddha Mishra

मुंबई: दक्षिण मुंबई के चेंबूर इलाके में रहने वाली 40 वर्षीय महिला को जब सोशल मीडिया पर दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलोन मस्क के नाम से मैसेज आया, तो उसे यकीन ही नहीं हुआ कि किस्मत इतनी मेहरबान हो सकती है. लेकिन महिला का ये चमकदार सपना जल्द ही एक कड़वी हकीकत में बदल गया, जब महिला को पता चला कि वह एक शातिर साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है. महिला के साथ लगभग 16.34 लाख रुपये की ठगी की गई.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद को एलोन मस्क बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महिला से संपर्क किया. शुरुआती बातचीत सामान्य थी, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी ने भरोसा जीत लिया. इसके बाद उसने महिला से एक मैसेजिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा, जहां दोनों के बीच कई दिनों तक बातचीत होती रही. इस दौरान आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा और अमेरिका ले जाकर सुखी जीवन देने का वादा किया.

शादी और वीजा का झांसा

कुछ समय बाद कथित ‘मस्क’ ने महिला को बताया कि अमेरिका आने के लिए वीजा की व्यवस्था करनी होगी. इसके लिए उसने महिला को जेम्स नाम के एक व्यक्ति से संपर्क करने को कहा, जो खुद को वीजा प्रक्रिया में मददगार बता रहा था. महिला एक बीमा कंपनी में काम करती है और उसने भरोसे में आकर जेम्स से बात शुरू कर दी.

जेम्स ने महिला को बताया कि वीजा प्रोसेसिंग के लिए कुछ शुल्क देना होगा, जिसे अमेजन गिफ्ट कार्ड के माध्यम से चुकाना आसान रहेगा. महिला ने बिना शक किए एक के बाद एक कई गिफ्ट कार्ड खरीदे और उनके कोड भेजती चली गई. अक्टूबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच वह करीब 16.34 लाख रुपये खर्च कर चुकी थी.

शक गहराया तो टूटा संपर्क

15 जनवरी को जेम्स ने महिला से अमेरिका जाने के टिकट के नाम पर करीब दो लाख रुपये और मांगे. इस बार महिला को शक हुआ और उसने और पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद जेम्स ने साफ कह दिया कि अब वह अमेरिका नहीं जा सकती. उसी समय एलोन मस्क के नाम से बात करने वाला व्यक्ति भी अचानक संपर्क से बाहर हो गया.

घटना से परेशान महिला ने जब अपने माता-पिता को पूरी बात बताई, तो उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामला दर्ज किया गया.

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी, पहचान बदलकर अपराध करने और आपराधिक साजिश से जुड़ी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (धोखाधड़ी), 319 (पहचान बदलकर धोखाधड़ी) और 61 (आपराधिक षड्यंत्र) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह से प्रतिरूपण का मामला है, जिसमें आरोपी ने मशहूर कारोबारी बनकर महिला से उसके क्रेडिट कार्ड के ज़रिये पैसे ऐंठे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag