score Card

सीरिया में नमाज के दौरान मस्जिद में घातक विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 18 लोग घायल

सीरिया के होम्स शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सीरिया के होम्स शहर से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को यहां एक मस्जिद में हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

हमला कब हुआ?

सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा की जा रही थी, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ गई. रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट होम्स के वादी अल-दहाब इलाके में स्थित इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद में हुआ. यह क्षेत्र अलावी समुदाय की बहुलता वाला माना जाता है, जो सीरिया में एक अल्पसंख्यक समुदाय है. विस्फोट के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी. 

स्थानीय लोगों और राहतकर्मियों की मदद से घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है. मंत्रालय के अनुसार, मस्जिद को जानबूझकर निशाना बनाया गया और विस्फोट शुक्रवार की नमाज के दौरान कराया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी ने भी मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए इसे सुनियोजित आतंकवादी विस्फोट बताया है.

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके को घेर लिया गया. मस्जिद और उसके आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हमले के पीछे कौन सा संगठन या समूह शामिल हो सकता है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

जांच में जुटीं जांच एजेंसियां

सीरियन नेशनल एजेंसी (SNA) ने एक अज्ञात सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि मस्जिद के अंदर पहले से विस्फोटक सामग्री रखी गई थी. माना जा रहा है कि विस्फोटक उपकरण को इस तरह से लगाया गया था कि नमाज के समय धमाका हो सके. जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि विस्फोटक अंदर कैसे पहुंचाया गया और इसमें कितने लोग शामिल थे.

इस हमले के बाद पूरे होम्स शहर में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सीरिया पहले ही लंबे समय से संघर्ष और हिंसा की मार झेल रहा है, ऐसे में यह ताजा घटना एक बार फिर देश की नाजुक सुरक्षा स्थिति को उजागर करती है.

calender
26 December 2025, 06:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag