score Card

कोर्स छोड़ा या क्लास मिस की, तो वीजा रद्द! अमेरिका ने भारतीय और विदेशी छात्रों को दी बड़ी चेतावनी

अमेरिका ने भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों को चेताया है कि बिना सूचना पढ़ाई छोड़ने या कक्षाओं से गैरहाज़िरी पर उनका स्टूडेंट वीजा रद्द हो सकता है.

अमेरिका में शिक्षा प्राप्त कर रहे भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की गई है. अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई छात्र बिना सूचना दिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ता है या कक्षाओं में नियमित उपस्थिति नहीं देता, तो उसका F-1 स्टूडेंट वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किया जा सकता है. ये चेतावनी अमेरिका में अवैध प्रवासियों और वीजा उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के तहत जारी की गई है, जिससे भारतीय छात्रों में चिंता की लहर दौड़ गई है.

भारत में अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगर आप कोर्स छोड़ते हैं, कक्षाएं नहीं जाते या अपनी पढ़ाई बिना अपनी यूनिवर्सिटी को सूचित किए छोड़ देते हैं, तो आपका स्टूडेंट वीजा रद्द हो सकता है. इससे आप भविष्य में अमेरिका का वीजा नहीं प्राप्त कर पाएंगे. हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और छात्र स्थिति बनाए रखें ताकि किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके.

अमेरिका में सख्ती के संकेत

हालिया घटनाक्रमों से ये साफ हो गया है कि अमेरिका में विदेशी छात्रों के लिए नियम और कड़े हो रहे हैं. कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीजा अचानक रद्द किए जा चुके हैं, जिनमें कुछ छात्रों ने राजनीतिक प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था या मामूली ट्रैफिक उल्लंघन किए थे. भारत सहित कई देशों के छात्रों को इस नई नीति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

SEVIS सिस्टम में गड़बड़ी बनी चिंता का विषय

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग द्वारा संचालित SEVIS (Student and Exchange Visitor Information System) सिस्टम में अगर किसी छात्र की जानकारी गलती से या बिना सूचना के हटा दी जाती है, तो यूनिवर्सिटी और छात्र- दोनों ही अंधेरे में रहते हैं. इसका सीधा असर छात्र की वीजा स्थिति पर पड़ता है, जिससे वो बिना गलती के निर्वासन जैसी कार्रवाई का शिकार हो सकता है.

भारतीय छात्र विशेष रूप से सतर्क रहें

अमेरिका में करीब 3 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों में दूसरा सबसे बड़ा समूह है. ऐसे में भारतीय छात्रों के लिए ये चेतावनी बेहद अहम हो जाती है. उन्हें सलाह दी गई है कि वे किसी भी बदलाव की सूचना अपनी यूनिवर्सिटी को तुरंत दें और नियमित उपस्थिति बनाए रखें.

OPT कार्यक्रम को भी खतरा

ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) प्रोग्राम, जो छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में काम करने का मौका देता है, अब खतरे में है. ट्रंप प्रशासन इसे समाप्त करने की दिशा में काम कर रहा है. Fairness for High-Skilled Americans Act 2025 नामक विधेयक संसद में पेश किया जा चुका है, जिसमें OPT को समाप्त करने का प्रस्ताव शामिल है.

USCIS प्रमुख के पद के लिए ट्रंप द्वारा नामित जोसेफ एडलो ने साफ तौर पर कहा है कि वे OPT और STEM OPT जैसे कार्यक्रमों के विरोध में हैं और इन्हें बंद करने के पक्षधर हैं. इससे भारत के इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी और मैथ्स के छात्रों पर सीधा असर पड़ सकता है, जिनकी संख्या अमेरिका में काफी बड़ी है.

calender
27 May 2025, 04:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag