प्लान पाक का, वार भारत का! अजरबैजान में बौखलाए शहबाज, बोले-हमारी फौज कुछ कर ही नहीं पाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को अजरबैजान के स्वतंत्रता दिवस पर भारत-पाक संघर्ष को लेकर अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि 10 मई को भारत पर हमले की योजना थी, लेकिन भारतीय सेना ने पहले ही ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाकर हमला कर दिया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों चार देशों की यात्रा पर हैं और इस दौरान वे भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष को लेकर दुनिया को अपनी कहानी सुना रहे हैं. बुधवार को अजरबैजान के लाचिन शहर में उन्होंने न सिर्फ अपनी सरकार और सेना की जमकर तारीफ की, बल्कि ये भी स्वीकार किया कि भारत के अचानक हुए हमले ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया.
शहबाज शरीफ ने लाचिन में एक सभा के दौरान कहा कि 9 मई की रात पाकिस्तान ने तय किया था कि अगली सुबह यानी 10 मई को भारत को जवाब दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक फजर की नमाज के बाद, करीब 4:30 बजे, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के नेतृत्व में भारतीय ठिकानों पर हमला किया जाना था. लेकिन इससे पहले कि पाकिस्तान कुछ करता, भारत की ओर से बड़ा आक्रमण हो गया.
भारत की टाइमिंग से चौंके पाकिस्तानी जनरल
शरीफ ने खुलासा किया कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से रावलपिंडी समेत कई पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया. ये हमला इतना सटीक और तेज़ था कि पाकिस्तान की सेना को प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला. पाकिस्तान ने इसके बाद जवाबी हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया.
असीम मुनीर की रणनीति की खुली पोल
इसके बावजूद शहबाज शरीफ ने अपनी विदेश यात्रा में सेना की 'कामयाबी' का गुणगान किया. उन्होंने तुर्की और अजरबैजान के नेताओं के सामने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मजबूती से जवाब दिया और देश की रक्षा की. उन्होंने कहा कि भारत का रवैया आक्रामक था और पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था.
पाक की साजिश नाकाम
शरीफ ने यह भी कहा कि संघर्ष ज्यादा लंबा न खिंचे, इसके लिए उन्होंने खुद सीजफायर का सुझाव दिया. 6 और 7 मई की रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले की नाकाम कोशिश की. चार दिनों के इस संघर्ष के बाद 10 मई को सीजफायर हो गया.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाक की बेइज्जती
अब शहबाज शरीफ और असीम मुनीर तुर्की, अजरबैजान, ईरान और तजाकिस्तान की यात्रा पर हैं और भारत के खिलाफ समर्थन देने वाले देशों का धन्यवाद कर रहे हैं. हालांकि भारत के निशानों पर पाकिस्तान की बेबसी अब उनके अपने बयानों से ही ज़ाहिर हो रही है.


