score Card

कनाडा के वैंकूवर फेस्टिवल में छाया मातम, तेज रफ्तार SUV कार ने मचाई तबाही, कई लोगों की मौत

कनाडा के वैंकूवर में शनिवार रात एक फेस्टिवल के दौरान भीड़ पर कार चढ़ा दी गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत और कई घायल हो गए. पुलिस ने ड्राइवर को मौके से हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. घटना से पूरे शहर में मातम छाया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कनाडा के वैंकूवर शहर में शनिवार रात एक भयानक हादसा हुआ. यहां एक फेस्टिवल के दौरान तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी वैंकूवर पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक, कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा, 'जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम और जानकारी साझा करेंगे.'

हादसे के बाद वैंकूवर के मेयर केन सिम ने इस घटना पर गहरा दुख जताया. यह हादसा लैपू लैपू डे फेस्टिवल में हुआ था, जो फिलीपीनी विरासत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था.

मेयर ने जताया दुख

मेयर सिम ने कहा कि वैंकूवर पुलिस ने पुष्टि की है कि इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं.' उन्होंने आगे कहा, "हमारी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित सभी लोगों और वैंकूवर की फिलीपीनी समुदाय के साथ हैं. इस मुश्किल समय में हम उनके साथ खड़े हैं.'

 

कई लोगों की मौत

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वैंकूवर में हुए हादसे में पुलिस अभी तक मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं कर पाई है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आई हैं, उनमें कई लाशें सड़क पर पड़ी हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, वैंकूवर पुलिस ने पुष्टि की है कि कई लोग मारे गए हैं.

calender
27 April 2025, 11:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag