score Card

China Nuclear Test: चीन गुपचुप बना रहा है न्यूक्लियर बेस, सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल!

China Nuclear Test: चीन गुपचुप बना रहा है न्यूक्लियर बेस, सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल!

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam
China Nuclear Test: एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अपनी तेजी से बढ़ती मिसाइल शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ बैलिस्टिक, ड्रोन और जहाज से लॉन्च किए जाने वाले परमाणु हथियार बना रहा है. यह रिपोर्ट खुफिया विशेषज्ञ डॉ. रेनी बेबीर्ज़ द्वारा दिए गए सबूतों पर आधारित है, जो पहले पेंटागन के लिए काम करते थे. लोप नूर की सैटेलाइट तस्वीरों के अध्ययन में उन्होंने कई सालों बाद वहां हो रही गतिविधियों के सबूत दिए हैं. आपको बता दें कि चीन ने यहां अपना पहला परमाणु परीक्षण 16 अक्टूबर 1964 को किया था. जानिए पूरी डिटेस इस वीडियो में...

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag