score Card

पाक के पूर्व PM इमरान खान और बुशरा बीवी को कोर्ट ने तोशाखाना-II भ्रष्टाचार मामले में17 साल की सजा सुनाई

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार जुड़े एक अहम फैसले में, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को शनिवार को 17-17 साल जेल की सज़ा सुनाई गई. देश की एक स्पेशल कोर्ट ने इस जोड़े को तोशाखाना-II मामले में दोषी ठहराया, जिससे पाकिस्तान में एक नया राजनीतिक तूफान आ गया .

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: पाकिस्तान में भ्रष्टाचार और सार्वजनिक विश्वास के उल्लंघन से जुड़े एक बड़े फैसले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को शनिवार को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई गई. देश की एक विशेष अदालत ने तोशाखाना-II भ्रष्टाचार मामले में दोनों को दोषी ठहराया है, जिससे पाकिस्तान की राजनीति और न्यायिक विवादों में एक नया तूफान खड़ा हो गया है. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की विशेष अदालत ने माना कि इमरान खान और बुशरा बीबी ने सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने राज्य उपहारों के गलत इस्तेमाल और भ्रष्ट आचरण के तहत नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है. 

क्या है तोशाखाना-II भ्रष्टाचार मामला?

तोशाखाना-II भ्रष्टाचार मामला पाकिस्तान की राजनीति में लंबे समय से एक गंभीर मुद्दा रहा है. आरोप है कि इमरान खान और बुशरा बीबी ने एक महंगी ज्वेलरी सेट को कम मूल्य में खरीद कर नियमों को तोड़ा था. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह सेट सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस द्वारा उपहार में दिया गया था, जिसकी वास्तविक कीमत 7 करोड़ 15 लाख पाकिस्तानी रुपये से अधिक बताई जाती है. दोनों ने इसे सिर्फ 58 लाख रुपये में खरीदा था, जिससे सरकारी नियमों का उल्लंघन हुआ. अदालत ने इस आचरण को सरकारी विश्वास के साथ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार माना है. 

आदेश और सजा का विवरण

अदालत ने इमरान खान और बुशरा बीबी को दोषी करार देते हुए दोनों को 17-17 साल की कठोर जेल की सजा सुनाई. यह सजा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए दी गई है. इस फैसले के साथ ही दोनों की राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि यह सजा पाकिस्तान की न्यायिक प्रणाली की सख्ती को दर्शाती है. 

PTI के समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी

इस फैसले के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आरोप लगाया है कि इस निर्णय का राजनीतिक उद्देश्य है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. PTI के समर्थकों ने अदालत के फैसले की कड़ी निंदा की है और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है. विरोध प्रदर्शन और विरोधी बयानबाज़ी का दौर जारी है, जिससे देश में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. 

इमरान खान और बुशरा बीबी के वकील अब उच्च न्यायालयों में अपील करने की तैयारी कर रहे हैं. PTI पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह इस फैसले को चुनौती देगी और न्यायिक प्रक्रिया का पालन करेगी.

calender
20 December 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag