score Card

129 से ज्यादा फ्लाइट, तेजस, हमसफर समेत 32 ट्रेनें लेट...सड़क से लेकर आसमान तक दिखा कोहरे का असर

दिल्ली-NCR में घने कोहरे और खराब वायु गुणवत्ता ने जनजीवन प्रभावित किया. कम दृश्यता से उड़ानें और ट्रेनें बाधित रहीं, कई रद्द व देरी हुईं. IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लोगों के लिए शनिवार की सुबह परेशानी भरी रही. शहर और आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई. इसका सीधा असर सड़क यातायात, रेल और हवाई सेवाओं पर पड़ा. साथ ही वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक स्तर पर बनी रही, जिससे लोगों की सेहत को लेकर चिंता और बढ़ गई.

उड़ानों पर कोहरे की मार

घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा असर देखने को मिला. हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार, मौसम खराब होने के कारण कुल 129 निर्धारित उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इनमें 66 आने वाली और 63 जाने वाली उड़ानें शामिल हैं. इसके अलावा कई एयरलाइंस की उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

फ्लाइटराडार के आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा जैसी प्रमुख एयरलाइंस की कई उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हुए. सुबह के शुरुआती घंटों में कोहरा इतना घना था कि उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ दोनों में देरी हुई.

सड़कों पर कम दृश्यता

कोहरे का असर सिर्फ हवाई यात्रा तक सीमित नहीं रहा. दिल्ली की प्रमुख सड़कों और रिहायशी इलाकों में भी दृश्यता काफी कम दर्ज की गई. कई जगहों पर वाहन चालकों को धीमी रफ्तार में गाड़ी चलानी पड़ी. सुबह 8:30 बजे तक सफदरजंग में दृश्यता मात्र 200 मीटर और पालम में 350 मीटर रिकॉर्ड की गई, जो बेहद कम मानी जाती है.

आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया. विभाग ने चेतावनी दी है कि दिनभर घना से बहुत घना कोहरा बना रह सकता है. खासतौर पर सुबह और देर शाम हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं, जिससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा में बाधा आने की आशंका है.

कम दृश्यता मोड में एयरपोर्ट

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि कोहरे के कारण सुबह से ही लो विजिबिलिटी प्रोसीजर (LVP) लागू कर दिए गए हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहें. हालांकि उड़ानों का संचालन जारी है, लेकिन देरी की संभावना बनी हुई है.

सरकार और DGCA की सख्ती

उत्तर भारत में कोहरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को यात्रियों की सुविधा से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. DGCA को भी कहा गया है कि वह सभी एयरलाइंस से मौजूदा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराए.

एयरलाइंस को यात्रियों को समय पर एसएमएस, ईमेल, डिस्प्ले बोर्ड और सोशल मीडिया के जरिए उड़ानों में देरी, रद्दीकरण या बदलाव की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है.

यात्रियों के लिए सुविधाएं अनिवार्य

यदि उड़ान में दो घंटे से अधिक की देरी होती है तो एयरलाइंस को यात्रियों को जलपान या भोजन उपलब्ध कराना होगा. रात भर की देरी की स्थिति में होटल ठहराव की व्यवस्था भी करनी होगी. उड़ान रद्द होने पर यात्रियों को या तो पूरा रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प देना अनिवार्य है.

ट्रेनों की थमी रफ्तार

घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है. कम दृश्यता के कारण देश के कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और अब तक 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. उत्तर भारत से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

प्रयागराज एक्सप्रेस करीब 4 घंटे 2 मिनट की देरी से चल रही है, जबकि रीवा–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे 10 मिनट लेट है. नई दिल्ली–बनारस मंदिर वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने तय समय से करीब आधा घंटा देरी से रवाना हुई. वहीं, नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस और इलाहाबाद–नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस दोनों ही लगभग 4-4 घंटे पीछे चल रही हैं.

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 5 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे 30 मिनट लेट बताई गई है. कालिंदी एक्सप्रेस को करीब 3 घंटे से अधिक की देरी झेलनी पड़ रही है और कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटे 40 मिनट पीछे चल रही है. न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस की देरी सबसे ज्यादा रही, जो करीब 7 घंटे 48 मिनट विलंब से संचालित हो रही है.

ये ट्रेनें भी घंटों लेट

इसके अलावा चंपारण हमसफर एक्सप्रेस करीब 6 घंटे 20 मिनट, पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे और जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस 3 घंटे से अधिक देरी से चल रही है. हजरत निजामुद्दीन–गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे 14 मिनट लेट है, जबकि आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस करीब 5 घंटे 15 मिनट की देरी से आगे बढ़ रही है. ऊंचाहार एक्सप्रेस तो करीब 9 घंटे की भारी देरी का सामना कर रही है.

पूर्वा एक्सप्रेस, गोरखधाम सुपरफास्ट और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी 3 से 7 घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

कई राज्यों में घना कोहरा

कोहरे की स्थिति सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है. उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा और लो-क्लाउड की समस्या बनी हुई है. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मेघालय के कुछ हिस्सों, उत्तर छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में सुबह से ही दृश्यता बेहद कम दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे की यह स्थिति फिलहाल बनी रह सकती है, जिससे आने वाले घंटों में रेल और सड़क यातायात पर और असर पड़ने की आशंका है.

प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 376 दर्ज किया गया, जो “अत्यंत खराब” श्रेणी में आता है. कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

calender
20 December 2025, 11:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag