score Card

उत्तर भारत में फिर छाया घना कोहरा...दिल्ली की सड़कों धुंध से पटी, जानें अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में घने कोहरे और शीत लहर ने जनजीवन प्रभावित किया है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और क्रिसमस के आसपास ठंड बढ़ने की संभावना है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार को एक बार फिर घना कोहरा छा गया, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बिहार सहित कई इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही. एक दिन की हल्की राहत के बाद कोहरे की वापसी से सड़कों और हाईवे पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लिए अगले छह दिनों तक घने से अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. 19 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 20 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा. हालांकि राहत की बात यह है कि राजधानी में तापमान में फिलहाल बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है. क्रिसमस तक न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.

कई राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर को बिहार, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ क्षेत्रों में बादल भी मंडराने की संभावना है. 21 दिसंबर को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को कोहरे का असर रहेगा.

उत्तर प्रदेश में शीत लहर का असर

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, आगरा और मेरठ जैसे जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वांचल में गोरखपुर, वाराणसी, कुशीनगर, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर खीरी और बलिया सहित कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहेगी. पश्चिमी यूपी में शीत लहर चलने की भी चेतावनी दी गई है.

मध्य प्रदेश और बिहार में भी बदला मौसम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और जबलपुर संभाग में घना कोहरा देखा जा रहा है. बिहार में पटना, छपरा और गंगा के मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय कोहरे का प्रकोप बना रहेगा, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है.

पहाड़ी इलाकों में र्फबारी की संभावना

हिमालयी क्षेत्रों में मौसम और अधिक करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है. 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे जाने का अनुमान है. पंजाब में 22 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है.

क्रिसमस के आसपास बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. यानी क्रिसमस के दौरान ठंड और बढ़ सकती है. पंजाब में 19 और 20 दिसंबर को शीत लहर चलेगी, जबकि हरियाणा में 22 से 25 दिसंबर तक शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ और उत्तराखंड में भी घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा.

calender
20 December 2025, 07:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag