score Card

कोहरे ने मचाया कोहराम! हाईवे पर एक के बाद एक 10 वाहन भिड़े, 8 लोगों की हालत गंभीर

यूपी के बुलंदशहर में आज शनिवार को कोहरे के कारण 10 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 8 लोगों को गंभीर चोटे आई, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुलंदशहर: कड़कती ठंडी और कोहरे का समय आ गया है. हर जगह सब सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार (12 दिसंबर) सुबह घने कोहरे की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. गाजियाबाद से अलीगढ़ जाने वाले हाईवे पर अरनिया थाना क्षेत्र के पहावटी चेकपोस्ट के पास करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए.

कोहरे में विजिबिलिटी बहुत कम थी, इसलिए एक के बाद एक वाहन भिड़ते चले गए. इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे की वजह 

सुबह करीब 9 बजे का वक्त था. सर्दी के कारण कोहरा इतना घना था कि आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके कारण यह भयानक हादसा हुआ. इस हादसे में एक ट्रक, दो पिकअप वाहन और कई कारें शामिल थीं.

सबसे ज्यादा नुकसान एक बुलेरो कार को हुआ चालकों ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. 

घायलों का चल रहा इलाज

घायलों में अलीगढ़ के क्वार्सी निवासी उमारानी, शीला देवी, किरण देवी, फूलवती, प्रेमवती, शकुंतला शामिल हैं. बिहार के गया से नीतेश और अखिलेश भी घायल हुए. सभी को पहले मुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं चार गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बाकियों का इलाज भी चल रहा है. 

पुलिस ने संभाला मोर्चा

अरनिया थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया. कुछ मामूली टक्कर वाले वाहन खुद चले गए. कुछ ही घंटों में यातायात सामान्य हो गया। पुलिस ने चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति से गाड़ी चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें. सर्दियों में ऐसे हादसे आम हैं. ड्राइवरों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

calender
14 December 2025, 01:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag