score Card

350 Km तक किया पीछा, फिर फिल्मी अंदाज में DSP पर चाकू से किया जानलेवा हमला... वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

पुलिस के अनुसार, DSP तोमेश वर्मा का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. हमले में उनके गले और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं और जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. सुकमा जिले में पदस्थ एक डीएसपी पर दंतेवाड़ा में दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया. इस वारदात ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने डीएसपी का करीब 350 किलोमीटर तक पीछा किया और फिर दंतेवाड़ा पहुंचकर उन्हें उनकी ही कार में करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर शहर में घुमाते रहे. यह घटना पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

सुकमा के नक्सल प्रभावित जगरगुंडा इलाके में तैनात डीएसपी तोमेश वर्मा किसी सरकारी काम से दंतेवाड़ा कोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान दुर्ग जिले से आए दो आरोपी रामाशंकर साहू (रिटायर्ड फौजी) और रजनीशा वर्मा ने उनका रास्ता रोक लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी दुर्ग से ही डीएसपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे थे.

दो घंटे तक डीएसपी को बनाया बंधक

पुलिस के अनुसार, कोर्ट के बाहर बातचीत के बहाने दोनों आरोपी डीएसपी की कार में बैठ गए. इसके बाद रजनीशा वर्मा ने अचानक चाकू निकाल लिया और डीएसपी को धमकाकर गाड़ी चलाने पर मजबूर कर दिया. करीब दो घंटे तक चाकू की नोक पर उन्हें शहर में घुमाया गया.

कैसे किया हमला?

जब कार एक शोरूम के पास पहुंची, तो आरोपियों ने अचानक डीएसपी पर हमला कर दिया. उनके चेहरे, गले और सिर पर चाकू से वार किए गए. गंभीर रूप से घायल डीएसपी किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहे. खुद को बचाने के लिए उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर भी निकाल ली थी. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला वही है, जिसने पिछले साल दिसंबर में डीएसपी तोमेश वर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. यह मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है. पुलिस का मानना है कि यह हमला उसी पुराने विवाद और रंजिश के चलते किया गया.

डीएसपी की हालत कैसी है?

दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि डीएसपी तोमेश वर्मा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके चेहरे और गले पर गहरे जख्म हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

calender
20 December 2025, 11:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag