score Card

Elon Musk Resigns: टैक्स बिल पर भिड़े मस्क और ट्रंप, दोस्ती में आई दरार!

Elon Musk Resigns: दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब पहले जैसे रिश्ते नहीं बचे हैं. कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क अब उनकी नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका में लाए गए एक टैक्स और खर्च बिल को लेकर ट्रंप की कड़ी निंदा की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Elon Musk Resigns:कभी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले टेक दिग्गज एलन मस्क अब उनके खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं. हाल ही में अमेरिका में पेश किए गए एक टैक्स और खर्च बिल को लेकर मस्क ने ट्रंप की तीखी आलोचना की है. मस्क ने इस बिल को 'घिनौना और शर्मनाक' बताया, जबकि ट्रंप ने इसका समर्थन किया है. इस बयान के बाद मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ती दूरियों की चर्चा तेज हो गई है. व्हाइट हाउस ने मस्क की आलोचना को राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद बताया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag