बच्चों की फौज बनाना चाहते हैं एलन मस्क? जापानी महिला को भेजा स्पर्म, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
एक नई रिपोर्ट के जरिए एलन मस्क की निजी ज़िंदगी से पर्दा उठा है. 'नई मानव जाति' की सोच के तहत X के जरिए महिलाओं से बच्चे पैदा करने के प्रस्ताव दिए गए, जिनमें गोपनीयता और नियंत्रण का तानाबाना सामने आया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट ने इस गुप्त मिशन की परतें खोली हैं.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क सिर्फ रॉकेट्स, रोबोट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक सीमित नहीं हैं. अब एक नई रिपोर्ट ने उनकी निजी ज़िंदगी के उस पक्ष पर से पर्दा उठाया है, जो उतना ही विवादास्पद और चौंकाने वाला है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क खुद को नई मानव जाति तैयार करने का ज़िम्मेदार मानते हैं और इसके लिए वे X (पहले ट्विटर) का इस्तेमाल कर कई महिलाओं से निजी संपर्क बनाते हैं.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने कई महिलाओं को प्लेटफॉर्म के जरिए मैसेज भेजे और सीधे तौर पर ये पूछा कि क्या वे उनका बच्चा पैदा करना चाहेंगी. इस पूरी प्रक्रिया में उनके सबसे करीबी सहयोगी जैरेड बिर्चॉल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो ना सिर्फ कानूनी समझौते तैयार करते हैं बल्कि मस्क की निजी ज़िंदगी को कंट्रोल में रखने की कोशिश भी करते हैं.
X से शुरू, बच्चे तक की बात
इस रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क का महिलाओं से जुड़ाव आमतौर पर उनके पोस्ट्स पर लाइक और कमेंट करने से शुरू होता है. इसी तरह एलन मस्क की मुलाकात कंजर्वेटिव इनफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर से भी हुई. X पर निजी मैसेज के बाद दोनों का रिश्ता गहराया और उन्होंने मस्क के बेटे ‘रोमुलस’ को जन्म दिया (फॉल 2023 में).
बाद में एलन मस्क की टीम ने क्लेयर को एक गोपनीय समझौते का प्रस्ताव दिया: $1.5 करोड़ upfront और हर महीने $1 लाख तब तक, जब तक बच्चा 21 साल का ना हो जाए. लेकिन क्लेयर ने इसे ठुकरा दिया. बाद में उन्हें सिर्फ $20,000 की राशि भेजी गई, जिसे उन्होंने 'मूल ऑफर का मज़ाक' बताया. एश्ले सेंट क्लेयर ने बिर्चॉल से बातचीत में कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरा बेटा एक राज़ बनकर रहे.
मस्क की ‘जनसंख्या संकट’ से जंग
एलन मस्क कई मंचों पर कहते आए हैं कि गिरती जन्म दर सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. 2023 में एक सऊदी निवेश फोरम में उन्होंने कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे नहीं करेंगे, तो हम खत्म हो जाएंगे. मस्क का लक्ष्य है एक लीजन ऑफ चिल्ड्रन खड़ा करना- यानी समझदार, बुद्धिमान और अनुवांशिक रूप से श्रेष्ठ महिलाओं के साथ कई बच्चों को जन्म देना.
विरोध का मतलब- कंट्रोल में लाना
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने ‘टिफनी फोंग’ नाम की क्रिप्टो इनफ्लुएंसर को भी ऐसा ही प्रस्ताव भेजा, हालांकि दोनों कभी मिले नहीं थे. फोंग ने इसे अस्वीकार कर दिया. फिर बाद में मस्क ने उनसे संपर्क तोड़ दिया और उन्हें X के रेवेन्यू-शेयरिंग प्रोग्राम से हटा दिया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, ये सिर्फ गोपनीयता नहीं बल्कि नियंत्रण की बात है. जो महिलाएं मस्क की शर्तों को स्वीकारती हैं, उन्हें गोपनीयता और आर्थिक सहयोग मिलता है. लेकिन जो असहमति जताती हैं, उन्हें कानूनी और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ता है.


