score Card

एफ-35 लड़ाकू विमान खराबी के कारण अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त, आखिर कैसे घटी ये घटना?

मंगलवार को अलास्का के एयेल्सन एयरफोर्स बेस पर एक एफ-35 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, बेस के अधिकारियों ने बताया कि पायलट सुरक्षित है. रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना विमान के उतरते समय हुई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मंगलवार को अलास्का के एयेल्सन एयरफोर्स बेस पर एक एफ-35 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, बेस के अधिकारियों ने बताया कि पायलट सुरक्षित है.

दुर्घटना का कारण और पायलट की सुरक्षा

अमेरिकी वायुसेना के कर्नल पॉल टाउनसेंड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पायलट को "उड़ान के दौरान खराबी" का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह विमान से बाहर निकलने में सफल रहे. रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना विमान के उतरते समय हुई.

विमान को हुआ नुकसान

एयेल्सन एयरफोर्स बेस ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के परिणामस्वरूप एफ-35 लाइटनिंग II विमान को "काफी नुकसान" हुआ है. हालांकि, कर्नल टाउनसेंड ने आश्वासन दिया कि अमेरिकी वायुसेना इस तरह की घटनाओं को फिर से होने से बचाने के लिए गहन जांच करेगी.

एफ-35 और लॉकहीड मार्टिन

एफ-35 लड़ाकू विमान अमेरिका का सबसे महंगा रक्षा कार्यक्रम है और लॉकहीड मार्टिन के लिए प्रमुख राजस्व जनरेटर है. लॉकहीड ने मंगलवार को कहा कि 2025 में उसे अपेक्षित लाभ में कमी का सामना होगा, जिसके कारणों में एफ-35 के उन्नयन में देरी भी शामिल है. पेंटागन ने एफ-35 कार्यक्रम पर 1.7 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है.

calender
29 January 2025, 04:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag