score Card

महंगे केमिकल नहीं, सिर्फ इस कचरे से चमकाए अपने किचन का गंदा सिंक, मिनटों में हटाए जिद्दी दाग

स्टील के सिंक को साफ और चमकदार बनाने के लिए प्याज और आलू के छिलके बेहद असरदार होते हैं, क्योंकि इनमें मौजूद प्राकृतिक एसिड और स्टार्च ग्रीस और गंदगी हटाने में मदद करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप किचन की गंदगी को साफ कर सकते हैं.

सभी लोगों के किचन में स्टील का सिंक तो होता ही है, जो कि साफ-सफाई बनाए रखने के लिए बेहद फायदेमंद रहता है. इसके साथ ही, इस से किचन देखने में भी काफी खूबसूरत लगती है. लेकिन यदि इसकी सफाई रोजाना ना की जाए, तो यह अपनी चमक खोने लगता है और चिपचिपा दिखाई देने लगता है. यह हाइजीन के लिहाज से भी सही नहीं है, क्योंकि यहीं पर बर्तन धोए जाते हैं और खाना पकाने की तैयारी की जाती है. 

ऐसे में जब घर पर मेहमान आने वाले हो, तो सबसे पहले यह चिंता सताने लगती है कि गंदा सिंक देखकर वे क्या बोलेंगे. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! हम आपको एक ऐसा सस्ता और प्राकृतिक तरीका बताएंगे, जिससे आपका स्टील का सिंक चकाचक हो जाएगा. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं, बल्कि सिर्फ प्याज और आलू के छिलकों का इस्तेमाल करना है. 

प्याज और आलू के छिलकों से सिंक चमकाने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले कुछ प्याज और आलू के छिलकों को सिंक में डालें
गोलाई में रब करते हुए 5-7 मिनट तक सिंक को अच्छे से रगड़ें
तय समय बाद सिंक को साफ पानी से धो लें

कैसे काम करता है?

प्याज और आलू के छिलकों में प्राकृतिक एसिड और स्टार्च होता है, जो सिंक पर जमी ग्रीस और गंदगी को हटाने में बेहद असरदार होता है. प्याज के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में मैश करें. इन्हें सिंक में डालें और फिर नींबू के आधे हिस्से से सिंक को रगड़ें. 2-3 मिनट बाद सिंक को गुनगुने पानी से धो लें. नींबू में मौजूद एसिड और प्याज के छिलकों के तत्व मिलकर स्टील के सिंक को चमकदार बनाने में मदद करते हैं. स्टील के सिंक के ऊपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें. एक नरम स्क्रब की मदद से इसे रगड़ें. अब कुछ आलू के छिलकों को लेकर सिंक पर अच्छे से रगड़ें. साफ पानी से धोकर सिंक को सूखा लें. बेकिंग सोडा और आलू के छिलके मिलकर सिंक से ग्रीस और दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं, जिससे वह नई जैसी चमकने लगता है. 

अन्य असरदार ट्रिक्स

बेकिंग पाउडर: सिर्फ बेकिंग पाउडर छिड़ककर भी सिंक की सफाई की जा सकती है
ऑलिव ऑयल: स्टील के सिंक को चमकाने के लिए ऑलिव ऑयल का उपयोग बेहद कारगर होता है
विनेगर और बेकिंग सोडा: यह मिश्रण मिलकर सिंक से जमी हुई गंदगी को आसानी से हटा देता है
नींबू से सफाई: बिना किसी छिलके के सिर्फ नींबू से भी सिंक को साफ और चमकदार बनाया जा सकता है

calender
29 January 2025, 04:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag