score Card

दुबई की इमारत में लगी आग, 3820 लोगों को रातों-रात निकाला गया

दुबई मरीना की 67-मंजिला इमारत में भयंकर आग लगने के कारण 3820 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कई निवासियों ने लिफ्ट का उपयोग कर अपनी जान बचाई. आसपास की अन्य बिल्डिंग्स को भी खाली करवा दिया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दुबई मरीना की एक 67 मंजिला ऊंची इमारत में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेज थी कि करीब 3820 लोगों को तुरंत इमारत से बाहर निकाला गया. कई निवासियों ने बताया कि फायर अलार्म नहीं बजा और उन्हें तब आग का पता चला जब घरों में धुआं भर गया या किसी ने फोन करके सचेत किया.

तुरंत इमारत छोड़ने का आदेश 

एक निवासी ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ 24वीं मंजिल पर था और रात करीब 9:45 बजे जलने की गंध महसूस की. उन्होंने बालकनी से बाहर देखा तो फायर ब्रिगेड और लोग भागते हुए नजर आए. जब सिक्योरिटी को फोन किया तो तुरंत इमारत छोड़ने का आदेश मिला. धुएं से भरी सीढ़ियों के कारण उन्हें लिफ्ट का सहारा लेना पड़ा. पत्नी को धुएं की वजह से चक्कर आ गए, इसलिए दोनों को पास के होटल में रहना पड़ा.

आसपास की बिल्डिंगें भी खाली करवाई गईं. MAG 218 की एक निवासी ने बताया कि धुआं उनके हॉलवे तक पहुंच गया था, इसलिए वे एक बैग लेकर सीढ़ियों से नीचे उतरीं और दोस्त के घर रुकीं. कई लोगों ने बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. एक 28वीं मंजिल के निवासी ने कहा कि फायर अलार्म कभी नहीं बजा और आग लगने की जानकारी उन्हें एक घंटे बाद दोस्त के मैसेज से मिली. धुएं से भरी सीढ़ियों में फंसने के कारण उन्हें लिफ्ट लेना पड़ा.

इमारत में नहीं था फायर अलार्म

एक अन्य निवासी ने कहा कि ज्यादातर यूएई की इमारतों में फायर अलार्म और स्प्रिंकलर ठीक से काम करते हैं, लेकिन इस इमारत में ऐसा नहीं था. रात 11:30 बजे स्थिति और खराब हो गई थी, जब फ्रंट डेस्क ने तुरंत बाहर निकलने को कहा. सभी लोगों को दो दिन के होटल खर्च की वापसी का भरोसा दिया गया है, लेकिन वे तनाव में हैं.

हालांकि बिल्डिंग मैनेजमेंट पर सवाल उठे हैं. दुबई सिविल डिफेंस, एम्बुलेंस और पुलिस की मदद को सराहा जा रहा है. आग तो बुझा दी गई है, लेकिन कई लोग अब भी अपने घरों की स्थिति के बारे में अनिश्चित हैं. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कई अब भी राहत इंतजार में हैं. प्रशासन ने जल्द सूचना देने का आश्वासन दिया है, लेकिन यह रात कई परिवारों के लिए बेहद कठिन रही.

calender
14 June 2025, 11:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag