score Card

ईरान तेजी से बना रहा परमाणु बम! IAEA ने दी कड़ी चेतावनी

ईरान बम बनाने का कार्य तेज कर दिया है और अमेरिका ट्रिगर पर अंगुली रखे खड़ा है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने चेतावनी दी है कि ईरान जल्द ही यूरेनियम संवर्धन फिर से शुरू कर सकता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Iran Nuclear Bomb: ईरान के परमाणु कार्यक्रम ने वैश्विक मंच पर एक बार फिर तनाव बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने चेतावनी जारी की है कि ईरान ने परमाणु बम बनाने की अपनी रफ्तार तेज कर दी है. जिससे वैश्विक सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है. इस बीच, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो "सबकुछ होगा तबाह हो जाएगा" IAEA की ताजा रिपोर्ट ने वैश्विक नेताओं को सतर्क कर दिया है. और विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान के बढ़ते परमाणु प्रयासों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कूटनीतिक प्रयासों की आवश्यकता है. 

IAEA ने दिया कड़ी चेतावनी

IAEA ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ईरान ने यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. जो परमाणु हथियार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एजेंसी के अनुसार, ईरान के पास अब उच्च संवर्धित यूरेनियम का भंडार उस स्तर पर पहुंच गया है. जो एक परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त हो सकता है. यह स्थिति वैश्विक समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई है.

ट्रंप का कड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सबकुछ होगा तबाह हो जाएगा." उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है. ट्रंप का यह बयान उनके पहले कार्यकाल की नीतियों की याद दिलाता है, जब उन्होंने ईरान परमाणु समझौते (JCPOA) से अमेरिका को बाहर कर लिया था. उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई बहस को पैदा कर दिया है.

वैश्विक प्रतिक्रिया और आगे की चुनौतियां

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वैश्विक शक्तियों के बीच मतभेद गहरा हो गया है जहां कुछ देश कूटनीतिक बातचीत के पक्ष में हैं, तो कुछ सख्त प्रतिबंधों और सैन्य कार्रवाई की वकालत कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुद्दे पर एकजुटता और त्वरित कार्रवाई ही इस संकट को टाल सकती है.

calender
29 June 2025, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag