score Card

पेजर ब्लास्ट से जुड़ा केरल में जन्मा रिंसन होज़े का नाम, इजरायल ने हिजबुल्लाह से कैसे किया खेल?

Lebanon Pager Blast: केरल के कई मीडिया आउटलेट्स ने शुक्रवार को बताया कि रिनसन जोस का जन्म वायनाड में हुआ था और एमबीए पूरा करने के बाद वे नॉर्वे चले गए. कुछ स्थानीय टीवी चैनल उसके रिश्तेदारों से भी बात की है. पिछले दिनों हजारों पेजर्स में ब्लास्ट के मामले में अब केरल में जन्मे एक शख्स का नाम सामने आ रहा है, वह अब नॉर्वे का नागरिक है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lebanon Pager Blast:  लेबनान में हज़ारों पेजर फटने से लगभग 20 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं जिसमें अधिकतर हिज्बुल्लाह के लड़ाके बताए जा रहे हैं. दुनियाभर में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर पेजर किस कंपनी के जरिए हिज्बुल्लाह के पास पहुंचे. इन सबके बीच इन धमाकों का एक हैरान करने वाला केरल कनेक्शन भी सामने आया है.

हिज्बुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इजरायल को ज़िम्मेदार ठहराया है. वहीं इजरायल ने अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. धमाकों के बाद दुनिया ये समझने की कोशिश कर रही है कि कैसे इजरायली जासूसी एजेंसिजें यां पेजर के जरिए धमाके करते हैं. आश्चर्यजनक रूप से, कंपनियों और शेल फर्मों के मकड़जाल में केरल में जन्मे एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है, जो अब नॉर्वे का नागरिक है.

कौन है रिंसन होज़े?

हंगरी की न्यूज़ वेबसाइट टेलेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के पेजर डील में नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड नाम की एक बुलगेरियाई कंपनी शामिल थी. इस कंपनी की स्थापना नॉर्वे के नागरिक रिंसन होज़े ने की थी. बताया जाता है कि होज़े का जन्म केरल के वायनाड में हुआ था. वहां से एमबीए पूरा करने के बाद वह नॉर्वे चले गए थे. केरल के प्रमुख अखबार मनोरमा रिपोर्ट के अनुसार, रिंसन के पिता होज़े मुथेदम यहां मनांथावड़ी की दुकान में दर्जी का काम करते थे, उन्हें इलाके में ‘टेलर होज़े’ के नाम से जाना जाता है.

कैसे जुड़ा लेबनान ब्लास्ट से नाम?

 केरल के एक साधारण से परिवार में जन्मा रिंसन होज़े का नाम कैसे लेबनान के पेजर ब्लास्ट से जुड़ गया. दरअसल हिजबुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर फटने के बाद सबसे पहला ध्यान पेजर बनाने वाली कंपनी पर गया. इन पेजर्स पर ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो का ब्रांड नाम था. हालांकि, गोल्ड अपोलो के संस्थापक और अध्यक्ष सू चिंग-कुआंग ने सफाई देते हुए कहा कि ‘ये पेजर्स हमारे नहीं हैं. इस पर सिर्फ हमारा ब्रांड था’.

जांच में क्या मिला?

नॉर्वेजियन नागरिक बन चुके रिंसन होजे ने 2022 में नॉर्टा ग्लोबल की स्थापना की थी. यह बुल्गारिया की राजधानी सोफिया के एक आवासीय पते पर स्थित था. हालांकि बल्गेरियाई सुरक्षा एजेंसी SANS की जांच में कहा गया है कि पेजर का कोई शिपमेंट उनके देश से नहीं गुजरा और इस तरह रिंसन होज़े और उनके नॉर्टा ग्लोबल को क्लीन चिट मिल गई.

calender
21 September 2024, 10:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag