score Card

किंग चार्ल्स कैंसर से नहीं, बल्कि इसके साथ दुनिया को कहेंगे अलविदा: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय की हालत गंभीर बताई जा रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कैंसर अब लाइलाज हो चुका है. प्रिंस हैरी ने पिता की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताते हुए शाही परिवार से सुलह की इच्छा भी जाहिर की है.

ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय की सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. फरवरी 2024 में कैंसर की पुष्टि के बाद अब Telegraph UK की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजा चार्ल्स की बीमारी अब अलाज की स्थिति में पहुंच चुकी है. यानी वे कैंसर से नहीं, बल्कि कैंसर के साथ ही जीवन बिताएंगे और संभवतः उसी के साथ दुनिया से विदा लेंगे.

इसी बीच, प्रिंस हैरी ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पिता के पास अब कितना समय बचा है. प्रिंस हैरी ने शाही परिवार से सुलह की इच्छा भी जताई है, भले ही सुरक्षा को लेकर अभी भी विवाद बरकरार है.

'कैंसर के साथ जिएंगे, ना कि कैंसर से मरेंगे'

रिपोर्ट में रॉयल विशेषज्ञ कैमिला टोमीनी के हवाले से कहा गया है कि अब राजपरिवार के बीच बातचीत इस ओर इशारा कर रही है कि अब चर्चा इस बात की है कि वे कैंसर से नहीं, बल्कि कैंसर के साथ मरेंगे. ये संकेत करता है कि राजा की बीमारी अब पूरी तरह ठीक नहीं हो सकती, लेकिन चिकित्सा के जरिए इसे मैनेज किया जा रहा है.

शेड्यूल में वापसी, लेकिन पैलेस से दूरी

हालांकि, राजा चार्ल्स ने कुछ संशोधनों के साथ अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में वापसी की है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबीयत ने उन्हें बकिंघम पैलेस लौटने से रोक रखा है. कहा जा रहा है कि वो अभी भी अपनी सेहत को लेकर सतर्क हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

'जैसे कुछ हुआ ही नहीं' – रॉयल एड

एक शाही सहयोगी ने बताया कि राजा चार्ल्स बीमारी से बेहद सकारात्मक तरीके से जूझ रहे हैं. आप इस बीमारी के बारे में जो सबसे अहम बात सीखते हैं, वो ये है कि इसे बस मैनेज करना होता है और यही वे कर रहे हैं. मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है और मुझे उनमें कोई खास बदलाव नहीं दिखता. बस डॉक्टर जो कहें वही करें और अपनी जिंदगी सामान्य तरीके से जिएं... यही वो कर रहे हैं.

प्रिंस हैरी ने जताई चिंता, सुलह की इच्छा

एक इंटरव्यू में प्रिंस हैरी ने कहा कि अब और झगड़े का कोई मतलब नहीं है, जैसा कि मैंने कहा, जिंदगी बहुत कीमती है. मुझे नहीं पता मेरे पिता के पास कितना समय है. वो मुझसे इस सुरक्षा विवाद के चलते बात नहीं कर रहे, लेकिन अच्छा हो अगर सुलह हो सके. बकिंघम पैलेस ने राजा के कैंसर के प्रकार की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे प्रोस्टेट कैंसर माना जा रहा है, क्योंकि राजा चार्ल्स को पहले प्रोस्टेट ग्लैंड की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

calender
08 June 2025, 07:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag