score Card

यूक्रेन संकट पर ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति आमने-सामने, नई रणनीति को लेकर तकरार तेज

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन सहायता से जुड़े दावों की तत्थों के आधार पर जांच की. इससे ट्रंप हैरान रह गए. एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मैक्रो ने स्पष्ट रूप से ट्रंप के बयानों की समीक्षा की, जिससे अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई. इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन में यूरोपिय शांति सेना की तैनाती के विचार के प्रति भी रुचि दिखाई. उनकी इस प्रतिक्रिया ने इंटरनेशनल स्तर पर नई बहस छेड़ दी. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. सोमवार को फ्रांसीसीसी राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार्ता के दौरान तनावपूर्ण क्षण देखनो को मिला. जब ट्रंप यूरोप की ओर से यूक्रेन को दिए जा रहे समर्थन पर अपनी बात रख रहे थे तो मैक्रों ने बीच में ही उन्हें टोक दिया और स्पष्ट किया कि यह सहायता किस रूप में दी जा रही है. मैक्रों ने ट्रंप की बांह पकड़ते हुए कहा कि यह केवल ऋण के रूप में दिया गया धन है, जिसे अंततः चुकता कर दिया जाएगा. 

उन्होंने इस ओर इशारा किया कि यूरोप वास्तव में यूक्रेन को उधार दे रहा है और यह राशि उन्हें वापस मिल जाएगी.ट्रंप, जो यूक्रेन के खनिज राजस्व को सुरक्षित करने के लिए एक नए समझौते की रूपरेखा तैयार कर रहे थे. उन्होंने ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आपको बस यह समझना है कि यूरोप यूक्रेन को पैसे उधार दे रहा है और अंततः इसे वापस प्राप्त कर लेगा.

 यूक्रेन-अमेरिका समझौते की तैयारी

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने यूक्रेन में यूरोपीय शांति सेना के विचार के प्रति भी खुलापन व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति के साथ इस विचार पर चर्चा की है.व्लादिमीर पुतिन, जो इसके लिए भी खुले थे. बाद में मैक्रों ने यूक्रेन में यूरोपीय भागीदारी को एक "आश्वासन बल" बताया, जिसमें अमेरिका "एकजुटता" प्रदान कर रहा है.ट्रम्प ने यह भी बताया कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिलने की तैयारी कर रहे हैं ताकि एक समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके, जिससे अमेरिका को यूक्रेन के खनिज राजस्व तक पहुंच मिल सकेगी, जिसका मैक्रों ने स्वागत किया.

ट्रंप को शांति की उम्मीद, लेकिन पुतिन पर नरम

ट्रम्प ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि हम बहुत करीब पहुंच गए हैं." ट्रंप आपको 'अर्ध-निकालने' के लिए तैयार हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना विश्वास दोहराया कि यूक्रेन में युद्ध कुछ सप्ताह में समाप्त हो सकता है तथा उन्होंने पुतिन को तानाशाह कहने से इनकार कर दिया, यह वह शब्द है जिसका प्रयोग वे यूक्रेन के नेता के लिए करते रहे हैं.

मैक्रों ने मजबूत शांति समझौते पर दिया जोर

ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह भविष्य में किसी समय मास्को का दौरा करेंगे.इस बीच, मैक्रों ने कहा कि फ्रांस भी शांति चाहता है, जबकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रूस के साथ समझौतों की "जांच और सत्यापन" किए जाने की आवश्यकता है.मैक्रों ने कहा, "हम शांति चाहते हैं.वह शांति चाहते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हम शांति चाहते हैं, शीघ्र शांति, लेकिन हम ऐसा समझौता नहीं चाहते जो कमज़ोर हो." उन्होंने कहा, "इस शांति का मतलब यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं होना चाहिए."

calender
25 February 2025, 01:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag