score Card

अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में बॉयफ्रेंड के 8 लाख डालर के ट्रंपकॉइन उड़ाए, युवती गिरफ्तार!

मैसा जाबाली पर अपने पूर्व प्रेमी एंथनी ब्रावो से 800,000 डालर के ट्रंपकॉइन चोरी करने और उनके अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड का गलत इस्तेमाल करना का आरोप है. रिपोर्ट मुताबिक, उन्हें इस वित्ती धोखाधड़ी के कारण गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें निर्वासन का सामना भी करना पड़ सकता है. इस मामले ने क्रिप्टोकरंसी से जुड़े अपराधों पर फिर से चर्चा छेड़ दी है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. अमेरिका में 22 साल की एक महिला मैसा जेबाली को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप हैं कि उसने अपने पूर्व प्रेमी एंथनी के अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड का गलत इस्तेमाल करने और उससे 800,000 डालर के ट्रंपकॉइन चुराए हैं. मैसा और एंछनी करीव 6 महीने तक साथ रहे. पुलिस मुताबिक, मैसा ने ट्रंपकॉइन चोरी करने के लिए एंथनी के कार्ड का इस्तेमाल किया. इसम मामले की जांच जारी है. 

क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग

रिपोर्ट के अनुसार, जेबाली और ब्रावो के बीच साउथ फ्लोरिडा में ब्रावो की नाव पर बहस हुई थी. ब्रावो ने NBC6 को बताया कि वह सो गया था, और जब वह उठा, तो जेबाली ने उसकी चीजें ले ली थीं और उसके डिजिटल वॉलेट से $850,000 के ट्रम्पकॉइन को अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर लिया था. जेबाली ने कथित तौर पर ब्रावो के अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल $4,000 के एयरबीएनबी का भुगतान करने के लिए किया और $14,000 की शॉपिंग ट्रिप पर गया. ब्रावो का कहना है कि उसकी पूर्व प्रेमिका ने उसके क्रेडिट कार्ड से लगभग $20,000 खर्च किए.

वीज़ा उल्लंघन के कारण हिरासत 

ब्रावो ने एक निजी जांचकर्ता को नियुक्त किया, जिसने मियामी के एक होटल में वेलेंटाइन डे पर जेबाली को पाया. पुलिस ने जेबाली को योटेल मियामी होटल से गिरफ्तार किया. उस पर बड़ी चोरी और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. जेबाली अपने वीज़ा की अनुमति से ज़्यादा समय तक देश में रही थी, और इमिग्रेशन और कस्टम्स इंफोर्समेंट ने उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि उसने कथित तौर पर उससे चोरी की थी, लेकिन ब्रावो नहीं चाहता कि उसे निर्वासित किया जाए.

 

calender
25 February 2025, 01:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag