Hit & Run Case: एक्सप्रेसवे पार कर रही महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 50 मीटर दूर जाकर गिरी, मौके पर ही मौत
सीसीटीवी क्लिप में पीड़िता को एक अन्य महिला और दो बच्चों के साथ रात में एक्सप्रेसवे पार करते हुए नजर आ रही हैं. महिला डिवाइडर से दूसरी लेन पर पहुंची थी, तभी कार ने उसे टक्कर मार दी और तेज गति से भाग गई. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला उछलकर 50 मीटर दूर तीसरी लेन में जाकर गिरी , जबकि पीछे आ रहे अन्य लोग बाल-बाल बच गए. वहीं एक शख्स पीड़िता को बचाने के लिए दौड़ा. हादसे को देखकर रास्ते से गुजर रहा एक अन्य शख्स भी रुक गया. एस्सीडेंट इतना खतरनाक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक्सप्रेसवे पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में महिला को हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है और सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना पिछले रविवार को हुई.
30 सेकंड की सीसीटीवी क्लिप में पीड़िता को एक अन्य महिला और दो बच्चों के साथ रात में एक्सप्रेसवे पार करते हुए नजर आ रही हैं. महिला डिवाइडर से दूसरी लेन पर पहुंची थी, तभी कार ने उसे टक्कर मार दी और तेज गति से भाग गई.
हवा में उछलकर 50 मीटर दूर जा गिरी महिला
टक्कर इतनी तेज थी कि महिला उछलकर 50 मीटर दूर तीसरी लेन में जाकर गिरी , जबकि पीछे आ रहे अन्य लोग बाल-बाल बच गए. वहीं एक शख्स पीड़िता को बचाने के लिए दौड़ा. हादसे को देखकर रास्ते से गुजर रहा एक अन्य शख्स भी रुक गया. एस्सीडेंट इतना खतरनाक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिलाएं हाईवे पुल के पास केएसआरटीसी बस से उतरी थीं और रामपुरा गांव की ओर जा रही थी.
Shocking #Accident, infact hit and run case from Chitradurga #Karnataka.
— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) February 24, 2025
Women d!Ed on the spot.
🥲🥲#RoadAccident #ViralVideo #ChampionsTrophy #INDvPAK #ViratKohli𓃵 #IITianBaba pic.twitter.com/n0rXk11L3M
आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस
रिपोर्ट के अनुसार, रामपुरा पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर (PSI) महेश लक्ष्मण होस्पेट ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की. अधिकारी अब हिट-एंड-रन घटना में शामिल वाहन की पहचान और पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं. पीड़ित की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है तथा भागने वाले चालक की तलाश जारी है. इस दुखद घटना ने एक्सप्रेसवे पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगा है.


