'शर्म आनी चाहिए...', केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा, जानें पूरा मामला
प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बीजेपी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स दिए थे और 18 करोड़ रुपये का लोन माफ करवाया. प्रीति ने साफ किया कि उनका लिया गया लोन 10 साल पहले पूरी तरह चुकता किया गया था और आरोपों को झूठी अफवाहें बताया.

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने पोस्ट शेयर करते हुए खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया. दरअसल, केरल कांग्रेस के द्वारा ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया कि प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को दिए और 18 करोड़ का लोन माफ करवा लिया और बैंक पिछले हफ्ते संकट में आकर बंद हो गया... अब जमाकर्ता अपनी रकम के लिए सड़क पर हैं. इस आरोप के बाद प्रीति जिंटा ने कांग्रेस पर झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया.
She gave her social media accounts to BJP and got 18 Cr written off and the bank collapsed last week.
— Congress Kerala (@INCKerala) February 24, 2025
Depositors are on the streets for their money. pic.twitter.com/UnEMMUgslY
इसे लेकर, प्रीति जिंटा ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया खातों को बीजेपी को देने के बदले 18 करोड़ रुपये का लोन माफ नहीं करवाया. प्रीति जिंटा ने कांग्रेस के इन आरोपों को नफरत फैलाने वाली गपशप करार देते हुए साफ किया कि उनका लिया गया लोन पूरी तरह से दस साल पहले चुकता किया जा चुका है
प्रीति जिंटा ने किया पलटवार
प्रीति जिंटा ने इस आरोप का सख्ती से खंडन करते हुए कहा कि नहीं, मैं खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ऑपरेट करती हूं और आपको फेक न्यूज़ फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए! कोई भी लोन माफ नहीं किया गया है. मुझे हैरानी है कि एक राजनीतिक पार्टी या उनके प्रतिनिधि इस तरह की झूठी खबरें फैला रहे हैं और मेरे नाम और छवि का इस्तेमाल कर घटिया गपशप कर रहे हैं.
प्रीति ने ये भी स्पष्ट किया कि लोन लिया था, लेकिन उसे पूरी तरह से चुकता किया गया. रिकॉर्ड के लिए, एक लोन लिया गया था और उसे पूरी तरह से 10 साल पहले चुकता किया गया था. उन्होंने कहा कि आशा है कि इससे कोई गलतफहमी नहीं होगी और भविष्य में कोई भ्रम नहीं रहेगा.
केरल कांग्रेस ने दी सफाई
केरल कांग्रेस के पोस्ट पर अब एक कम्युनिटी नोट जुड़ा हुआ है, जिसमें ये स्पष्ट किया गया है कि प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी है कि ये सब फेक है. इसके साथ ही, प्रीति के बयान का लिंक भी दिया गया है.


