India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें
अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल अब बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि भारत और पकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं. दोनों देशों ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है.

India vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल अब बेहद रोमांचक हो गया है. सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज करके भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें खिताबी मुकाबले में पहुंच गई हैं. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 21 दिसंबर, रविवार को दुबई में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच किसी त्योहार से कम नहीं होगा.
भारत की सेमीफाइनल में शानदार जीत
भारतीय टीम ने कप्तान आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में श्रीलंका को सेमीफाइनल में 8 विकेट से हराया. दुबई में भारी बारिश की वजह से मैच 20 ओवर का कर दिया गया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए. भारत को 139 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए.
टीम का स्कोर सिर्फ 25 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद एरॉन जार्ज और विहान मल्होत्रा ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अटूट साझेदारी की और टीम को आसानी से जीत दिला दी.
एरॉन और विहान के अर्धशतक
एरॉन जार्ज ने 48 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों पर 61 रन ठोके, जिनमें चार चौके और दो छक्के लगे. दोनों नाबाद रहे और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने मैच आसानी से जीत लिया.
पाकिस्तान ने भी दिखाया दम
दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी. यह मैच भी बारिश की वजह से 27 ओवर का हो गया था. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 121 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई. पाकिस्तान ने सिर्फ 16.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर शानदार खेल दिखाया.
फाइनल में फिर भारत-पाक का होगा भिड़ंत
टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था. अब फाइनल में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी. 21 दिसंबर को होने वाला यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम ट्रॉफी बचाने उतरेगी, जबकि पाकिस्तान बदला लेने के इरादे से मैदान पर आएगा. फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बार फिर जीत दर्ज करेगी.


