score Card

अमेरिका में मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश, 4 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत

अमेरिका के एरिजोना में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान भयावह हादसे का शिकार हो गया. उड़ान के दौरान विमान में आग लग गई और वह क्रैश हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान भयावह हादसे का शिकार हो गया. उड़ान के दौरान ही विमान में आग लग गई और वह क्रैश हो गया, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा नवाजो नेशन क्षेत्र के चिनले एयरपोर्ट के पास हुआ, जहां विमान लैंडिंग की तैयारी कर रहा था.

विमान में दो पायलट और दो हेल्थकेयर वर्कर्स सवार थे

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि यह बीचक्राफ्ट किंग एयर 300 विमान न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क से उड़ान भर चुका था और उसे चिनले में एक गंभीर मरीज को लेने के लिए भेजा गया था. विमान में दो पायलट और दो हेल्थकेयर वर्कर्स सवार थे. विमान लैंडिंग से पहले अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और आग की लपटों में घिर गया.

नवाजो पुलिस कमांडर एम्मेट याजी ने कहा कि विमान लैंडिंग के समय कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ. ट्राइबल अथॉरिटीज के मुताबिक, दोपहर लगभग 12:44 बजे आसमान में विमान से धुआं निकलता देखा गया. कुछ ही देर में वह ज़मीन पर गिर गया. हादसे की जांच जारी है और दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

मेडिकल फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता 

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में भी फ़िलाडेल्फ़िया में इसी तरह का एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी. उस हादसे की वजह भी वॉइस रिकॉर्डर खराब होने के कारण अब तक सामने नहीं आ सकी है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने अमेरिका में मेडिकल फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

calender
06 August 2025, 10:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag