score Card

मर्सिडीज ने भरी उड़ान...हवा में उछलकर दो कारों के ऊपर से गुजरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्शन फिल्म जैसा मंजर

रोमानिया में सड़का हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेसी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मर्सिडीज कार हवा में उड़ते हुए दो कारों के ऊपर से निकलते हुए दिख रही है. गनीमत यह रही की कार ड्राइवर की जान इस हादसे में नहीं गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : रोमानिया के ओराडिया शहर में 3 दिसंबर को एक बेहद खतरनाक और हैरान करने वाला कार हादसा हुआ. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, एक मर्सिडीज कार तेज रफ्तार में राउंडअबाउट में घुस गई, फुटपाथ से टकराई और हवा में उछलते हुए दो कारों के ऊपर से निकल गई. गनीमत रही कि इस भयानक दुर्घटना में ड्राइवर की जान बच गई.

ड्राइवर को कार चलाते समय डायबिटीज का दौरा 

आपको बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर को कार चलाते समय डायबिटीज का दौरा पड़ा था. उसका ब्लड शुगर अचानक बहुत कम हो गया, जिससे वह बेहोश हो गया और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. इसी कारण से वह राउंडअबाउट में सही तरीके से गाड़ी नहीं चला सका और तेज़ रफ्तार के साथ केंद्रीय हिस्से (सेंट्रल आइलैंड) से टकराकर हवा में उछल गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि ड्राइवर को मलबे से निकालने के बाद अस्पताल में उपचार दिया गया और वह खतरे से बाहर है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि मर्सिडीज कुछ समय के लिए फ्रेम से गायब हो जाती है और फिर एक जोरदार धमाके की आवाज आती है, जब कार सड़क किनारे लगे मेटल के खंभे से टकराती है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पास के अपार्टमेंट ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने अचानक जोरदार टक्कर की आवाज सुनी.

हवा में उछलते वाहन की भयानक स्थिति
हादसे के दौरान मर्सिडीज कार एक बस के पास से गुज़री और रास्ते में इंतजार कर रही दो कारों के ऊपर से निकल गई. इसके बाद यह एक पेट्रोल पंप से केवल कुछ मीटर की दूरी पर जोरदार धमाके के साथ नीचे गिरी. दुर्घटना की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़े लोग और वाहन बाल-बाल बचे.

गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी
इस दुर्घटना ने ड्राइविंग के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं और तेज रफ्तार के खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिकारियों ने चेताया है कि डायबिटीज या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं वाले ड्राइवरों को गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा, राउंडअबाउट और जंक्शन जैसे जगहों पर तेज़ रफ्तार वाहन गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं.

calender
06 December 2025, 06:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag