Mexico Bus Accident: मेक्सिको में अनियंत्रित बस गिरी खाई में, 27 लोगों की मौत, 17 घायल

Mexico Bus Accident: ओक्साका के आंतरिक मंत्री जीसस रोमेरो ने कहा कि इस हादसे में एक नवजात, 13 पुरुषों और 13 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में से 12 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

Dheeraj Dwivedi

Mexico Bus Accident: बुधवार 5 जुलाई को मेक्सिको में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दक्षिणी मैक्सिकन राज्य ओक्साका से होकर जा रही बस खाई में गिर गई।

वहीं ओक्साका के आंतरिक मंत्री जीसस रोमेरो ने कहा कि इस हादसे में एक नवजात, 13 पुरुषों और 13 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में से 12 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

 ये है पूरा घटनाक्रम -

बता दें कि जीसस रोमेरो के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि बस राजधानी मेक्सिको सिटी से पश्चिमी ओक्साका के योसोंडुआ की तरफ जा रही थी तभी अचानक ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस स्थानीय समयानुसार लगभग 6:30 बजे मैग्डेलेना पेनास्को शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मेक्सिको में बुधवार 5 जुलाई को हुई बस दुर्घटना ने पुराने हादसों की यादों को कुरेद कर रख दिया। इससे पहले अप्रैल में पश्चिमी मेक्सिको में एक बस के चट्टान से गिरने के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे।

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag