score Card

नेपाल के उपप्रधानमंत्री मेले के उद्घाटन के दौरान झुलसे, गुब्बारों में आग लगने से हुआ हादसा

नेपाल के उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल शनिवार को पोखरा में एक पर्यटन मेले के उद्घाटन के दौरान जलने की घटना का शिकार हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में उनके सिर और हाथ गंभीर रूप से जल गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नेपाल के उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल शनिवार को पोखरा में एक पर्यटन मेले के उद्घाटन के दौरान जलने की घटना का शिकार हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में उनके सिर और हाथ गंभीर रूप से जल गए, जिसके बाद उन्हें काठमांडू लाया गया.

आतिशबाजी के दौरान हादसा

यह हादसा उस समय हुआ जब पौडेल और पोखरा के महापौर धनराज आचार्य, ‘पोखरा भ्रमण वर्ष’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. समारोह में हो रही आतिशबाजी के कारण हाइड्रोजन गैस से भरे गुब्बारों में आग लग गई. अचानक हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया और किसी को यह समझने का मौका भी नहीं मिला कि क्या हुआ.

दोनों नेताओं की स्थिति अब स्थिर

महापौर के निजी सचिव पुन लामा ने बताया कि बिष्णु प्रसाद पौडेल के सिर और हाथ जल गए, जबकि महापौर आचार्य के चेहरे पर जलने के निशान हैं. प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों को काठमांडू के कीर्तिपुर बर्न अस्पताल भेजा गया. हालांकि, अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि उपप्रधानमंत्री और महापौर भीड़ के बीच खड़े थे, तभी आतिशबाजी की चिंगारी हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों से टकराई और आग लग गई. इस दुर्घटना के बाद, दोनों नेताओं को तुरंत अस्पताल भेजा गया और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया.

calender
15 February 2025, 11:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag