score Card

PAK को लगा परमाणु हमला होने वाला है, ब्रह्मोस पर 45 सेकंड में फैसला लेना पड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने खुलासा किया कि जब भारत ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल दागी थी, तब पाकिस्तान की सेना के पास मात्र 30-45 सेकंड का समय था यह तय करने के लिए कि मिसाइल में परमाणु हथियार है या नहीं, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए और कई अन्य घायल हुए. घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश उमड़ा और मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की. इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर सटीक और घातक हमले किए.

भारत की ओर से शुरू किए गए जवाबी सैन्य अभियान ने पाकिस्तान की सेना को पूरी तरह चौंका दिया. पाकिस्तान यह समझ ही नहीं पाया कि इतने तीव्र और सटीक हमलों का जवाब कैसे दिया जाए. खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने इस बात का खुलासा किया है.

'सिर्फ 30 से 45 सेकंड थे हमारे पास'

एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में राणा सनाउल्लाह ने कहा कि जब भारत ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल दागी, तब पाकिस्तान के पास यह तय करने के लिए सिर्फ 30 से 45 सेकंड का समय था कि मिसाइल परमाणु हथियार से लैस है या नहीं. उन्होंने स्वीकार किया कि यह स्थिति बेहद संवेदनशील और खतरनाक थी, जो वैश्विक परमाणु युद्ध को जन्म दे सकती थी.

भारत ने फिर से बनाया नूर खान एयरबेस को निशाना

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को खास तौर पर निशाना बनाया, जो रावलपिंडी के चकलाला क्षेत्र में स्थित है. इससे पहले 1971 के युद्ध में भी भारत ने इस एयरबेस पर हमला किया था. इस बार भी एयरबेस के रनवे, हैंगर और अन्य महत्त्वपूर्ण ढांचों को भारी नुकसान पहुंचाया गया.

सैटेलाइट इमेज में नजर आई तबाही

सैटेलाइट से प्राप्त चित्रों में न सिर्फ नूर खान एयरबेस बल्कि सरगोधा, भोलारी, जैकबाबाद, सुक्कुर और रहीम यार खान जैसे अहम ठिकानों पर भारी नुकसान देखा गया. यह भारत की सैन्य सटीकता और खुफिया रणनीति की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है.

आतंकी संगठनों के ठिकानों पर भी हमले

भारतीय सेना ने इस अभियान के तहत लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी तबाह किया. रात के अंधेरे में चलाए गए इन अभियानों से पाकिस्तान में दहशत फैल गई.

पाकिस्तानी जवाब और भारतीय प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत के पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के भीतर स्थित कुछ और सैन्य ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया.

चार दिन की जंग के बाद संघर्ष विराम

लगातार चार दिन चले इस टकराव के बाद दोनों देशों के बीच तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति बनी. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि भारत अब आतंकी हमलों पर चुप नहीं बैठेगा और हर हमले का करारा जवाब देगा.

calender
04 July 2025, 10:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag