score Card

नेपाल में र्टकॉन्स के दौरान पाक रैपर तल्हा अंजुम ने ओढ़ा भारत का तिरंगा, पाकिस्तान में मची खलबली

पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने एक्स पर भारतीय सेना को भद्दी गालियां बकते हैं, और अब नेपाल में अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय तिरंगा लहरा रहे हैं. जिसकी पाक में जमकर आलोचना हो रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  नेपाल में रविवार 16 नवंबर को आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने दोस्ती का मैसेज देने के मकसद से मंच पर भारत का झंडा फहराया और उसे अपनी पीठ पर ओढ़कर रैप परफॉर्म किया. उनके इस कदम की जहां नेपाल और भारत में सराहना हुई, वहीं पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूजर्स ने अंजुम की खुलकर निंदा भी की, जिसके बाद रैपर ने एक्स पर पोस्ट लिखकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि उनका दिल नफरत की जगह नहीं देता और उनकी कला किसी सीमा में बंधी नहीं है.

ट्रोलिंग पर तल्हा अंजुम का जवाब

पाकिस्तान से मिल रही आलोचनाओं के बीच तल्हा अंजुम ने एक्स पर लिखा कि मेरा दिल नफरत के लिए जगह नहीं रखता और मेरी कला की कोई सीमा नहीं है. अगर मैं भारतीय झंडा उठाऊं और इससे विवाद पैदा हो तो भी मैं इसे दोबारा करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि वे न मीडिया की परवाह करते हैं, न युद्ध को बढ़ावा देने वाली सरकार की. अंजुम के मुताबिक, उर्दू रैप हमेशा सीमाओं से परे रहेगा.

भारत में वायरल हुआ था ‘कौन तल्हा’

तल्हा अंजुम का रैप ‘कौन तल्हा’ न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रिय हुआ था. भारत में उनके यूट्यूब चैनल की बड़ी फैन फॉलोइंग थी. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में उनका यूट्यूब अकाउंट बैन कर दिया गया, जिसका सीधा असर उनकी डिजिटल पहुंच पर पड़ा.

भारत में बैन के बाद गिर गई व्यूअरशिप

बैन से पहले अंजुम के आखिरी दो वीडियो पर लगभग 12 मिलियन और 29 मिलियन व्यूज थे. वहीं बैन के बाद जारी वीडियो पर व्यूज तेजी से गिरकर 1.2 मिलियन और 6.41 लाख तक पहुंच गए. अगर अंजुम के पुराने एक्स पोस्ट देखे जाएं तो वे अक्सर भारत को लेकर विवादित टिप्पणियां करते रहे हैं. कभी कश्मीर मुद्दे पर, तो कभी पुलवामा हमले को लेकर भारत पर आरोप मढ़ते हुए.

भारतीय सेना पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी

अंजुम कई बार एक्स पर भारतीय सेना के खिलाफ अपशब्द भी लिख चुके हैं. ऐसे में नेपाल में उनका भारत का तिरंगा ओढ़ना और लहराना कई विश्लेषकों और दर्शकों को महज पीआर स्टंट ही लगा.

calender
17 November 2025, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag