तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, एक्टर अजित, अरविंद स्वामी और खुशी को मिले धमकी भरे ईमेल

रविवार रात को एक चौंकाने वाला बम धमकी वाला ईमेल डीजीपी के दफ्तर में आया, निशाना पर थे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, सुपरस्टार अजित कुमार, एक्टर अरविंद स्वामी और खूबसूरती खूबसू के घर. पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

तमिलनाडु: तमिलनाडु में रविवार रात हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आवास के साथ-साथ एक्टर अजीत कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू को भी बम धमकी मिलने की खबर सामने आई. यह धमकी ईमेल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) के कार्यालय पर भेजी गई, जिसके बाद तुरंत सभी स्थानों पर सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई.

धमकी मिलने के बाद पुलिस ने चारों स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि जांच में किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पिछले सप्ताह एक्टर अजीत कुमार के इंजीम्बक्कम स्थित घर को भी एक संदिग्ध बम धमकी मिली थी.

अजीत कुमार के घर पर घंटों चली तलाशी

धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ते को पूर्वी तट सड़क (ECR) स्थित अजीत कुमार के आवास पर भेजा गया. अधिकारियों ने घर और आस-पास के इलाके की बारीकी से तलाशी ली. कई घंटे चली इस जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमकी होक्स थी. धमकी भेजने वाले के बारे में अधिकारियों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है.

अरुण विजय के घर पर भी थी बम धमकी

अजीत कुमार के मामले से ठीक पहले अभिनेता अरुण विजय के एकट्टुथंगल स्थित घर पर भी इसी तरह की धमकी मिली थी. DGP कार्यालय को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि उनके घर में बम लगाया गया है. पुलिस और बम निरोधक विशेषज्ञों ने तत्काल खोजबीन की लेकिन वहां भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

 पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

लगातार मिल रही धमकियों के चलते पुलिस सभी ईमेल भेजने वालों की पहचान करने में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और लगातार निगरानी बढ़ा दी गई है. इन घटनाओं के बाद वीवीआईपी और सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अब और सतर्क हो गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag