score Card

'कोई लक्षण नहीं थे 'मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था...' बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बताया ब्रेस्ट कैंसर से जंग का सफर

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी ने हाल ही में अपनी सेहत की जंग को खुलकर साझा किया है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने महिलाओं को एक अहम संदेश दिया कि जल्दी स्क्रीनिंग करवाना कितना जरूरी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई:  एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने हाल ही में अपने ब्रेस्ट कैंसर संघर्ष को लेकर भावुक खुलासे किए. उन्होंने बताया कि यह बीमारी उन्हें एक सामान्य चेक-अप के दौरान पता चली, जबकि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहा था. 2022 में निदान के बाद से महिमा कैंसर जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं और अपनी कहानी शेयर कर रही हैं, ताकि अन्य महिलाएं समय पर जांच करवा सकें.

इस सप्ताह वे यंग वीमेन ब्रेस्ट कैंसर कॉन्फ्रेंस 2025 में इनवाइट थीं, जहां बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बीमारी के शुरुआती दिनों को याद किया. महिमा ने कहा कि जब रिपोर्ट आई, तब उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. कोई लक्षण नहीं था, बस सालाना चेक-अप के लिए गई थी.

महिमा ने बताया कि बीमारी का पता पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड था. उन्होंने कहा- कोई लक्षण नहीं थे. मैं कैंसर की जांच के लिए नहीं गई. मैं बस सालाना जांच के लिए गई थी. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका आप खुद जल्दी पता नहीं लगा सकते. इसका पता केवल जांचों के जरिए ही लगाया जा सकता है. इसलिए अगर आप सालाना जांच करवाती रहेंगी, तो आप इसका जल्दी पता लगा पाएंगी और जल्दी इलाज करवा पाएंगी. उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि नियमित हेल्थ चेक-अप ही शुरुआती पहचान का सबसे बड़ा साधन है और इससे समय रहते इलाज शुरू किया जा सकता है.

भारत में कैंसर का इलाज

महिमा ने कहा कि उनके निदान के बाद पिछले तीन-चार सालों में भारत में कैंसर इलाज की सुविधाओं में बड़ा सुधार आया है. दवाइयों की कीमतों में कमी, जेनेरिक मेडिसिन्स की उपलब्धता और फार्मा कंपनियों द्वारा बढ़ा सहयोग, इलाज को अधिक सुलभ बना रहा है. उन्होंने कहा कि तीन-चार साल पहले जब मुझे कैंसर का पता चला, तब से भारत में कैंसर के इलाज में बहुत बड़ा बदलाव आया है. अब कई जेनेरिक दवाइयां बहुत सस्ती हैं, दवा कंपनियों से बेहतर हेल्प मिलता है, और कैंसर के बारे में जागरूकता भी काफी बढ़ी है... कैंसर के खिलाफ डटकर लड़ रहे दूसरे लोगों की कहानियां सुनकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली.

महिमा चौधरी की हालिया फिल्में

काम के मोर्चे पर, महिमा आखिरी बार अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में नजर आई थीं. फिल्म अरविंद (अनुपम खेर) की कहानी पर आधारित है, जिसकी जिंदगी उसकी पत्नी के एयरपोर्ट पर अचानक गिरने के बाद बदल जाती है. जल्द ही वह संजय मिश्रा के साथ फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी में दिखाई देंगी, जो इसी महीने रिलीज होने वाली है. 

calender
17 November 2025, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag